घोघड़, चम्बा, 10 जून 2025 : अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला-2025 की सुचारु रूप से तैयारियों और आयोजन को लेकर जिला मुख्यालय चंबा में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने की। बैठक में मेला आयोजन से जुड़ी विभिन्न उप समितियों के संयोजकों ने भाग लिया।
बैठक में मिंजर मेले से जुड़े आय-व्यय के विवरण, समितियों के दायित्व और आयोजन की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। उपायुक्त ने जानकारी दी कि मिंजर महोत्सव इस बार 27 जुलाई से 3 अगस्त 2025 तक पारंपरिक रूप से चौगान नंबर-1 में आयोजित किया जाएगा।
मेला आयोजन के लिए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा को मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है। वे लेखा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, निमंत्रण कार्ड, स्मारिका और पुरस्कार वितरण से संबंधित उप समिति का भी संयोजन देखेंगे।
अन्य उप समितियों के संयोजक इस प्रकार हैं:
-
पुलिस अधीक्षक चंबा: खेलकूद, कुश्ती और कानून व्यवस्था
-
सहायक आयुक्त: आवास, चौगान की देखरेख और वित्तीय प्रबंधन
-
एसडीएम चंबा: तह बाजारी और प्रदर्शनी
-
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक: परिवहन
-
नगर परिषद अध्यक्षा: मिंजर वितरण, शोभायात्रा और स्वच्छता
-
मुख्य चिकित्सा अधिकारी: स्वास्थ्य और चिकित्सा सेवाएं
-
तहसीलदार चंबा: स्वागत समिति
-
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता: रंगमंच पर बैठने की व्यवस्था
-
हिमाचल प्रदेश विद्युत मंडल के अधिशासी अभियंता: बिजली और सजावट की व्यवस्था
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने सभी उप समितियों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समय पर अपने कार्य शुरू करें और धन का समुचित उपयोग सुनिश्चित करें ताकि मेले का आयोजन भव्य और व्यवस्थित ढंग से हो सके।
इस बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा, एएसपी शिवानी महेला, एसडीएम प्रियांशु खाती, एसी टू डीसी पृथ्वी पाल सिंह, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हरित पुरी, अधिशासी अभियंता दिनेश कुमार (एलएनडब्ल्यू), नगर परिषद की वरिष्ठ अधिकारी राखी कौशल, नगर परिषद अध्यक्ष नीलम नैयर, जिला भाषा अधिकारी तुकेश कुमार सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।