घोघड़, चम्बा 28 सितम्बर 2024 : हिमाचल सरकार द्वारा पोषक अनाजों को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2023 से निरंतर अनेक सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं । उप कृषि निदेशक जिला चंबा, डॉ कुलदीप धीमान ने बताया कि पोषक अनाजों की खेती को बढ़ाने के लिए इस खरीफ मौसम में भी कृषि विभाग के माध्यम से किसानों को कोदरा, कुटकी कोणी इत्यादि के बीज 80 प्रतिशत अनुदान पर लगभग 25 क्वंटल बीज उपलव्ध करवाए गए । अब कुछ ही दिनों के पश्चात किसानों के खेतों में कोदरा की पैदावार निकलने बाली है ।
डॉ धीमान ने कहा कि कोदरा की बिक्री का किसानों को उचित मूल्य मिले इसलिए इस वर्ष हिमाचल प्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड द्वारा सलूणी और तीसा में एक-एक सरकारी खरीद केंद्र स्थपित किये गये हैं। इन खरीद केन्द्रों में इस वर्ष किसानों से सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य 4290/- रूपये प्रति क्वंटल (42.90 रूपये प्रति किलोग्राम)की दर से कोदरा खरीदा जायेगा । इसलिए जो भी किसान कोदरा बेचना चाहते हैं वह हिमाचल प्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड के खरीद केन्द्रों में अपने पंजीकरण करवा लें और यह भी जानकारी प्राप्त कर लें कि कोदरा की खरीद के लिए हिमाचल प्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड द्वारा क्या मापदंड निर्धारित किए गए हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए बिक्री केंद्र तीसा के प्रभारी केवल चंद के मोबाइल नंबर 82195 72092 तथा बिक्री केंद्र सलूनी के प्रभारी अभिषेक परमार के मोबाइल नंबर 82 195 26877 पर हासिल की जा सकती है।
डॉ कुलदीप धीमान ने बताया कि कोदरा, कुटकी तथा कोणी इत्यादि फसलों में गेहूं व धान की तुलना में अधिक पोषक तत्व होते हैं । साधारणतया यह खाद्यान्न अति आवश्यक पोषक तत्वों से भरपूर हैं जो शुष्क क्षेत्रों में रहने वाले लोगों खासकर औरतों व बच्चों के लिए बहुत जरूरी है । यह फसलें विभिन्न धातुओं जैसे कि लौह, जस्त व कैल्शियम इत्यादि से परिपूर्ण होती हैं जिनकी मदद से खून की कमी व मधुमेह जैसी बीमारियों से बचाव होता है इसलिए सरकार द्वारा इन अनाजों की पैदावार और खरीद को बढ़ावा दिया जा रहा है।