घोघड़, चम्बा, 04 जून : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भरमौर क्षेत्र के विद्यालयों में आज पर्यावरण रक्षा के लिए किए जाने वाले उपायों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। रावमापा खणी, राजकीय उच्च विद्यालय कुगती, रामापा लाहल व रावमापा कन्या भरमौर में इस अवसर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
रावमापा खणी में वन मित्र ऋया व वन रक्षक नरेंद्र कुमार ने विद्यार्थियों को पर्यावरण की सुरक्षा में वनों की उपयोगिता व पॉलिथीन से पर्यावरण को होने वाले नुकसान के विषय में जानकारी दी।
रामावि लाहल में वन मित्र अंजली ने विद्यार्थियों को पॉलिथीन के दुष्प्रभावों पर जानकारी देते हुए कहा कि पॉलिथीन आज धरती के पर्यावरण के लिए सबसे बड़ा खतरा बन चुका है। यह पॉलिथीन हमारे पेयजल स्रोतों से लेकर भूमि व समुद्र तक को दूषित कर रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि प्लास्टिक पैकिंग वाली खाद्य सामग्री को खरीदने से परहेज करें।
वन खंड अधिकारी जितेंदर कुमार ने कहा कि कल 05 जून को होने वाले विश्व पर्यावरण दिवस को बड़े स्तर आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान जागरूकता कार्यक्रमों से लेकर पौधारोपण भी किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि कल सभी लोग एक पौधा आवश्य रोपें।
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमौर के इको क्लब की स्वयं सेवियों ने देवदार के 2 पौधे रोपकर उनके संरक्षण का संकल्प लिया।