Ghoghad.com

घोघड़,चम्बा, 30 जनवरी : भाषा एवं संस्कृति विभाग के तहत जिले के लोक कलाकारों का पंजीकरण और श्रेणीकरण किया जा रहा है। जिला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि चंबा जिले से जुड़े सभी लोक कलाकार 5 फरवरी, 2025 तक रंगमहल स्थित विभागीय कार्यालय में अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।

यह पहल लोक संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के साथ-साथ विलुप्त होती पारंपरिक कलाओं को पुनर्जीवित करने और कलाकारों को उचित मंच प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई है।

श्रेणीकरण और सुविधाएं

पंजीकरण के बाद कलाकारों को विभिन्न मेलों, उत्सवों और सांस्कृतिक आयोजनों में प्रस्तुति के अवसर अधिक सुगमता से मिलेंगे। प्रदेशभर में पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद कलाकारों की सूची और उनके ग्रेड विभागीय वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी, जिससे उन्हें बार-बार ऑडिशन देने की आवश्यकता नहीं होगी। फरवरी माह में विभाग द्वारा गठित समिति सभी पंजीकृत कलाकारों का श्रेणीकरण करेगी।

कौन कर सकता है पंजीकरण ?

जिन कलाकारों ने—
✅ राज्य स्तरीय मेलों में प्राइम टाइम (रात 8 से 10 बजे) में कम से कम 7 बार
✅ राष्ट्रीय स्तर के मेलों में 5 बार
✅ अंतरराष्ट्रीय मेलों में 3 बार प्रस्तुति दी हो या फिर—
✅ प्रमुख टीवी रियलिटी शो (इंडियन आइडल, सारेगामा आदि) में विजेता या उपविजेता रहे हों
✅ यूथ फेस्टिवल या अन्य राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों में 3 बार भाग लिया हो
✅ रेडियो, दूरदर्शन, या किसी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान/विभाग से श्रेणीबद्ध कलाकार हों

वे सभी अपने प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड की कॉपी के साथ पंजीकरण करवा सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए जिला भाषा अधिकारी कार्यालय के दूरभाष नंबर 01899-222752 और 9817575279 पर संपर्क किया जा सकता है।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page