घोघड़, चम्बा ,04 अप्रैल : स्कूल में पढ़ते-पढ़ते बोर हो रहे बच्चों के मनोरंजन के लिए शिवालिक पब्लिक स्कूल भरमौर में आज जादूगर सुमेश द्वारा बच्चों को करतब दिखाए गए।
जादूगर की ट्रिक्स देख कर बच्चे खूब रोमांचित हुए । छड़ी से फूल व रुमाल से हार में बदलते देख बच्चों ने जमकर तालियां बजाईं। संस्थान के प्रधानाचार्य रिंकेश ठाकुर ने कहा कि स्कूल में केवल किताबी शिक्षा ही नहीं अपितु सामान्य जीवन में घटित होने वाली अन्य घटनाओं से भी परिचित करवाया जाता है। समाज के विभिन्न वर्गों व क्षेत्रों में सक्रिय लोगों के माध्यम से बच्चों को जागरूक किया जाता है। इसी कड़ी में आज बच्चों को जादूगर के करतब दिखाए गए। जादूगर के करतब देखकर बच्चों में कई प्रकार के प्रश्न उत्पन्न होते हैं जिनके उत्तर जानने के लिए बच्चे प्रयास करते हैं जिनसे उनका बौद्धिक विकास भी होता है।
इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों व अभिभावकों ने भी जादूगर सुमेश के करतबों को देखने का आनन्द लिया ।