घोघड़, चम्बा,13 मार्च : आज खंड परियोजना कार्यालय गरोला में उत्कृष्ट पाठशाला प्रबंधन समिति सम्मान एवं सामुदायिक लामबंदी समारोह शैक्षिणक सत्र 2023-24 का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों की भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । भाषण प्रतियोगिता में प्राइमरी स्तर पर आयुषी प्रथम , ओवियान द्वितीय एवं अभिनव तृतीय स्थान पर रहे । सीनियर सकेण्ड्री स्तर पर कृतिका प्रथम, मृदुल द्वित्तीय तथा आर्यन तृतीय स्थान पर रहे ।
प्राथमिक विद्यालय वर्ग में सर्वश्रेष्ठ स्कूल प्रबंधन समिति का पहला स्थान राप्रापा थल्ली सियूका ,दूसरा स्थान लोअर सुनकर व तीसरा स्थान राप्रापा ओपन ने प्राप्त किया। मिडल स्कूल वर्ग में प्रथम स्थान रामापा स्वाई , द्वितीय स्थान रामापा कुलेठ व तृतीय स्थान रामापा भटाड़ा ने हासिल किया। सकेण्डरी स्कूल वर्ग में प्रथम स्थान रावमापा गरोला ,दूसरा स्थान राउवि न्यांग्रा व तीसरा स्थान रावमापा होली ने प्राप्त किया ।
कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गरोला के प्रधानाचार्य एवं खंड परियोजना अधिकारी मेहर सिंह ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। मुख्यातिथि ने सम्मान पाने वाली एसएमसी को शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर पूर्व बीआरसीसी (प्राईमरी) अश्वनी कुमार, प्रधानाचार्य रावमापा उलांसा , प्रधानाचार्य रावमापा चन्हौता , मुख्याध्यापक राउवि न्याग्रां अन्य पाठशालाओं से आए अध्यापकों,विभिन्न स्कूल प्रबंधन समितियों के प्रधान व समाजसेवा से जुड़े कई लोगों ने भाग लिया ।