घोघड़, चम्बा, 13 मार्च : भरमौर उपमंडल में घनी आबादी वाले ग्रामीण भागों में शामिल भरमौर-चोबिया बस रूट पर तीन समय बसों का परिचालन निर्धारित है। परंतु इनमें से एक निजि बस के अपने रूट पर न चलने से इस मार्ग पर यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत प्रधान चोबिया कुमारी बाला ने अतिरिक्त उपायुक्त भरमौर को इस संदर्भ में शिकायत पत्र भेज कर उपर्युक्त रूट पर हिप्र परिवहन निगम की बस चलाने की मांग की है।
कुमारी बाला ने कहा है कि यह बस सायं 5ः30 बजे भरमौर से सेरकाओ के निर्धारित रूट पर चलती थी व अगली सुबह 8ः15 बजे सेरकाओ से भरमौर की चलती थी। गत नवम्बर माह से यह बस अपने रूट पर नहीं जा रही है जिस कारण इस रूट के यात्रियों को टैक्सी के माध्यम से या पैदल यात्रा करनी पड़ रही है। जिसमें स्कूली बच्चों, दैनिक कार्य पर भरमौर मुख्यालय में कार्य करने वाले कामगारों, कर्मचारियों आदि को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने अतिरिक्त उपायुक्त से मांग की है कि उक्त बस के स्थान पर परिवहन निगम की बस प्रारम्भ की जाए ताकि अन्य वाहनों में ओवर लोडिंग के जोखिम को कम करके यात्रियों को सुरक्षा व सुविधा मिल सके।