घोघड़, चम्बा 19 सितम्बर : आज दिनांक 19/09/20214 को रा.आ.व. मा. वि. खणी में 2022 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी मीना भारद्वाज ने U – 19 छात्राओं की खण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने आई 12 विद्यालयों की 185 छात्राओं को भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रवेश के लिए प्रेरित किया । उन्होंने खेल एवं अध्ययन में समन्वय स्थापित करने और हार जीत की सीढ़ी बनाकर कामयाबी के शिखर तक पहुंचने के गुर भी बताये ।
मीना भारद्वाज वर्तमान में निदेशक उत्तरी क्षेत्र भारतीय खेल प्राधिकरण सोनीपत , हरियाणा में कार्यरत हैं। संस्थान के प्रधानाचार्य लफ्टैन सिंह ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और बच्चों को प्रेरित करने के लिए धन्यवाद किया।