घोघड़, चम्बा 26 अगस्त : मणिमहेश यात्रा के दौरान भरमाणी जलकुंड में स्नान करते हुए कुछ श्रद्धालु घायल हुए हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि जलकु़ंड की सफाई न किए जाने के कारण इसमें गिरी नुकीली व तेजधार चीजें स्नान करने वालों को घायल कर रही हैं। छोटी-मोटी चोटों को यात्री नजरंदाज करके बिना किसी शिकायत के निकल जाते हैं परंतु आज एक युवक के पांव मे गम्भीर चोट आ गई। घायल युवक ने कहा कि वह स्नान के लिए जलकुंड में उतरा तो टूटी हुई टाईल के टुकड़े से उनके पांव का अंगूठा कट गया। युवक को वहां स्थापित मैडिकल कैम्प में उपचारित करके घर भेज दिया गया है।
यात्रियों की शिकायत है कि भरमाणी जलकु़ंड की सफाई न किए जाने के कारण इसका पानी गंदला हो जाते है जिससे कुंड के में गिरी चीजें नहीं दिखतीं और कोई इसकी सफाई भी नहीं करता । उन्होंने कहा कि इस कुंड की प्रतिदिन सफाई की जाए ताकि कुंड में स्नान करना सुरक्षित हो। इस बारे में भरमाणी सैक्टर अधिकारी विश्वजीत ने कहा उन्हें इस बारे में कोई दिशानिर्देश नहीं हैं। हालांकि उन्होंने इसमें जलशक्ति विभाग की जिम्मेदारी का हवाला दिया।
गौरतलब है कि मणिमहेश यात्रा के दौरान स्थानीय प्रशासन ने यात्रा क्षेत्र को विभिन्न सैक्टरों में विभक्त करके सैक्टर अधिकारियों की अगुआई में टीमें तैनात की हैं जो वहां व्यवस्था,स्वच्छता,लंगर-ढाबों पर भोजन की गुणवत्ता, पेयजल आपूर्ति,राहत/सहयोग पर नजर रखने की जिम्मेदारी है।