घोघड़, चम्बा, 24 अप्रैल : भरमौर में मलबा फेंक कर देव प्रतिमा व मंदिर को क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है। भरमौर-थला सड़क मार्ग की चौड़ाई का कार्यचल रहा है। इस दौरान खोदाई से निकले मलबे को निर्माण करवा रही कम्पनी ने सड़क से नीचे फेंक दिया जिससे पंजसेई सड़क पर बने हनुमान मंदिर को भारी क्षति पहुंची व हनुमान की प्रतिमा भी खंडित हो गई है। मंदिर को क्षति पहुंचाने पर स्थानीय लोगों में भारी रोष है । लोगों ने इसके लिए जिम्मदार लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के साथ साथ मंदिर के जीर्णोद्धार की मांग की है।
इस मामले में अधिवक्ता करण शर्मा, समाज सेवी विचित्र, अनिल ठाकुर आदि ने उपमंडलाधिकारी भरमौर को शिकायत पत्र सौंप कर कार्रवाई की मांग की है। करण शर्मा ने कहा कि सूंकू टपरी-थला सड़क मार्ग की चौड़ाई के कार्य में जुटी एमसीसी नामक कम्पनी ने लापरवाही से कार्य करते हुए मंदिर व प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया है। यही नहीं अपने कुकृत्य को छुपाने के लिए कम्पनी के कारिंदों ने खंडित देव प्रतिमा को टीन रखकर छुपा दिया है। उन्होंने कहा कि रोजमर्रा की भांति जब लोग मंदिर में माथा टेकने पहुंचे तो उन्हें स्थिति का पता चला।
उन्होंने कहा कि गत दिवस हनुमान जन्मोत्सव था और उसी रात को कम्पनी ने भगवान हनुमान की प्रतिमा को तोड़ने व मंदिर को क्षति पहुंचाई है। देव स्थल व प्रतिमा को हानि पहुंचा कर कम्पनी ने लोगों की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाई है। उन्होंने उपमंडलाधिकारी भरमौर से मामले जांचकर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। लोगों ने मांग की है कि उक्त स्थान पर तु्रंत हनुमान मंदिर की स्थापना की जाए। उपमंडलाधिकारी भरमौर कुलबीर सिंह राणा ने लोगों को मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।