घोघड़, चम्बा 26 नवम्बर : राजस्व, बागवानी तथा जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी 25 व 26 नवम्बर 2024 को भरमौर दौरे पर पहुंचे हैं । कांग्रेस के इस तेजतरार नेता के इस दौरे के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता रूठे-रूठे से नजर आए हैं। मंत्री के भरमौर मुख्यालय पहुंचने पर ने तो भरमौर विस के कांग्रेस कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए पहुंचे व न ही निवर्तमान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष या कार्यकारिणी के पदाधिकारी उनसे मिलते दिखे।
25 नवम्बर की सुबह भरमौर मुख्यालय पहुंचने के बाद वे पूर्व निर्धारित परियोजना सलाहकार समिति व स्थानीय क्षेत्र विकास प्राधिकरण की बैठकों में भाग लेने निकल गए । देऱ सायं तक चली बैठकों के बाद भी कांग्रेस समर्थित पीएसी सदस्यों के अलावा अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उनसे दूर दूर ही रहे।
प्रदेश के कांग्रेस सरकार के मंत्री से भरमौर कांग्रेस की दूरी के मामले पर निवर्तमान अध्यक्ष भजन ठाकुर ने कहा “भरमौर कांग्रेस के कार्यकर्ता अपनी ही पार्टी की सरकार में उपेक्षित हैं। जी जान से पार्टी की आवाज बुलंद करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हाशिए पर धकेल दिया गया है जबकि भाजपा समर्थित लोगों को पूरी तवज्जो दी जा रही है। उन्होंने कहा कि राजस्व, बागवानी तथा जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी के पूर्व दौरों के दौरान भरमौर कांग्रेस कार्यकर्ता उनका दिल से स्वागत करते रहे हैं परंतु मंत्री जी कांग्रेस के बजाए भाजपाइयों को अधिक प्राथमिकता दे रहे हैं जिस कारण कांग्रेस कार्यकर्ता नाराज हैं”। उन्होंने कहा माना कि इन बैठकों में केवल चयनित प्रतिनिधि ही भाग ले सकते हैं परंतु बैठक के बाद तो कार्यकर्ताओं को समय दिया जा सकता था।
भविष्य में भरमौर कांग्रेस का क्या रुख रहेगा ? इस पर भजन सिंह ठाकुर ने कहा कि यह इस पर निर्भर करता है कि प्रदेश कांग्रेस सरकार का व्यवहार कैसा रहेगा।
कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जगत सिंह नेगी व स्थानीय विधायक डॉ जनक राज व उनके समर्थकों के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए नाराजगी प्रकट की है।
भरमौर कांग्रेस की प्रतिक्रिया के बाद जगत सिंह नेगी के व्यवहार में क्या परिवर्तन आता है यह उनके आज के कार्यक्रम के दौरान दिख सकता है।