Ghoghad.com

घोघड़, चम्बा 21 जनवरी : चम्बा जिला के भरमौर उपमंडल के चलेड गांव में एक व्यक्ति को भालू ने हमला करके घायल कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल को क्षेत्रीय अस्पताल चम्बा रैैफर कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत गरीमा के चलेड गांव निवासी जोगिंदर सिंह आयु 59 वर्ष,  पुत्र किरपा राम आज सुबह करीब 9ः30 बजे अपने पशुओं के लिए गांव के पास ही स्थित खेतों से चारा लेने गए हुए थे। जिस समय वे वान वृक्ष पर चढ़े हुए थे उसी समय एक भालू ने पेड़ पर चढ़कर जोगिंद्र सिंह पर हमला कर दिया। भालू ने जोगिंद्र सिंह की टांग अपने जबड़े में जकड़ ली, चूंकि उस समय जोगिंदर सिंह के हाथ में दराटी थी लिहाजा उसने भालू के सिर पर दराटी से वार करना आरम्भ कर दिया।

इस दौरान भालू ने जोगिंद्र सिंह को टांग से खींच कर नीचे गिरा दिया और भालू भी जोगिंद्र सिंह के वार से घायल होकर पेड़ से नीचे आ गिरा और वहां से भाग गया। घायल जोगिंद्र सिंह घायलाव्स्था में स्वयं सड़क तक पहुंचे जहां से ग्रामीणों ने उन्हें नागरिक अस्पताल भरमौर पहुंचाया।

डॉ प्रणव ने घायल की स्थिति के बारे में अवगत करवाते हुए कहा कि उसके घाव गहरे हैं व सर्जरी विशेषज्ञ परामर्श की आवश्यकता को देखते हुए घायल को क्षेत्रीय अस्पताल चम्बा रैफर किया गया है।

पुलिस थाना भरमौर में इस संदर्भ में मामला दर्ज कर घायल के ब्यान कलमबद्ध किए गए हैं। जोगिंद्र सिंह के अनुसार भालू ने जानबूझ कर उसे शिकार बनाने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा कि अगर हाथ में दराटी न होती तो वे जीवित न बचते।

गौरतलब है कि क्षेत्र में भालुओं द्वारा इनसान  व पालतु पशुओं पर हमला करने की कई घटनाएं इससे पूर्व भी हो चुकी हैं।लोग  वन विभाग से अक्सर भालुओं को रिहायशी क्षेत्र से हटाने की मांग करते रहे हैं परंतु विभाग की ओर से ऐसा कुछ होता नहीं दिखा है। जिस से भालुओं व मानवों के बीच लगातार संघर्ष की सूचनाएं प्राप्त होती रहती हैं।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page