Ghoghad.com

घोघड़, चम्बा, 25 जनवरी : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर  पर अतिरिक्त उपायुक्त एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी भरमौर नवीन तंवर की अध्यक्षता में आज भरमौर के लघु सचिवालय पट्टी के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
नवीन तंवर   ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई देते हुए विशेषकर युवा और भावी मतदाताओं से आह्वान किया कि वे मतदान के महत्व को समझते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें । उन्होंने ये भी कहा कि हर मतदाता किसी भी लोकतांत्रित व्यवस्था की मजबूत कड़ी होता है तथा नए मतदाताओं का दायित्व बनता है कि अधिक से अधिक लोगों में जागरूकता को फैलाएं और साथ में मतदान के लिए प्रेरित भी करें । कार्यक्रम के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाई जा रही वोटर हेल्पलाइन एप तथा अन्य एप्प के बारे में भी जानकारी सांझा की ।उन्होंने नई तकनीक का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने पर बल देने को कहा ।

मुख्य अतिथि द्वारा नए मतदाताओं को मतदाता कार्ड भी वितरित किए गए वह लोकतंत्र के प्रति निष्ठा की शपथ भी दिलाई गई।
उन्होंने कहा कि हर वर्ष 25 जनवरी को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य मतदाताओं को उनके मताधिकार के महत्व को लेकर जागरूक करना है । ताकि वे भारत जैसे बड़े लोकतांत्रित देश की समूची लोकतांत्रित व्यवस्था को और सुदृढ़ करने में अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता निभाने के प्रति सजग रहें ।
उन्होंने युवाओं से भी आग्रह किया कि वे 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य दर्ज करवाएं ।

इस दौरान औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भरमौर की छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता पर आधारित भाषण प्रतियोगिता भी करवाई गई। जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया

कार्यक्रम में एसडीएम भरमौर कुलबीर राणा , तहसीलदार तेजराम ,नाएव तहसीलदार देवेंद्र गर्ग, कार्यवाहक निर्वाचन कानूनगो रत्न चन्द, आईटीआई भरमौर से सुमन कुमार ,अधिकारी गण व कर्मचारी और आईटीआई छात्रों सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page