घोघड़, ऊना, 5 नवम्बर : एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस प्राइवेट लिमिटेड अम्ब द्वारा 4 पद मैनेज़र के अधिसूचित किए गए हैं। इन पदों के लिए साक्षात्कार 8 नवम्बर को प्रातः 10 बजे उप रोजगार कार्यालय अम्ब में होगा।
जिला रोजगार अधिकारी ऊना अक्षय शर्मा ने बताया कि मैनेज़र पद के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी स्ट्रीम में स्नातक के साथ अनुभव होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि सेल्स और मार्किटिंग में अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा अभ्यर्थी की आयु 18 से 45 वर्ष और वेतन प्रतिमाह 25 हज़ार रूपये निर्धारित किया गया है।
अक्षय शर्मा ने बताया कि योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी अपने योग्यता प्रमाण पत्र, जन्म तिथि, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण कार्ड, आधार कार्ड नम्बर, दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ व मूल प्रमाण पत्रों सहित साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 98170-36225 मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है।