घोघड़, चम्बा 24 अक्तूबर : आज दिनांक 24.10.2024 कृषि विभाग द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में विषय वाद विशेषज्ञ जितेंद्र वर्धन की दिशा निर्देश में किसानों को कृषि से सम्बंधित सरकार द्वारा लागू योजनाओं पर विस्तृत जानकारी दी । उन्होंने कहा कि कृषि विभाग भरमौर के किसानों को अवगत करवाया कि बैटरी से चलने वाले स्प्रे पम्प 50% अनुदान पर उपलब्ध हैं जिन्हें विभाग के विक्रय केंद्रों से प्राप्त किया जा सकता है। विषय वाद विशेषज्ञ ने कहा कि किसान कृषि को लेकर हर प्रकार की जानकारी व समस्या समाधान के लिए किसी भी कार्य दिवस पर कार्यालय में पहुंच कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
कृषि प्रसार अधिकारी भरमौर डॉ नवीन ठाकुर ने किसानों को रबी सीजन में होने वाली फसलों के बारे और उनके प्रबंधन के लिए विस्तृत जानकारी दी। किसानों को विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में भी अवगत करवाया ।
आत्मा परियोजना के खंड तकनीकी प्रबंधक मुकेश कुमार ने आत्मा परियोजना के अंतर्गत लोगों को प्राकृतिक खेती के बारे में जागरूक किया व देसी गाय के गोबर व गौमूत्र से बनने वाले घटकों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने लोगों को रासायनिक खेती से लोगों के स्वास्त्य व भूमि की उर्वरता को होने वाली हानियों और प्राकृतिक खेती से होने वाले लाभ के बारे में अवगत करवाया। कहा कि किसान उन्नत खेती करके ज़्यादा से ज़्यादा लाभ उठा सकते हैं।
शिविर में दर्जानों किसानों ने भाग लिया।
इस अवसर पर कृषि विभाग के सहायक स्टाफ, प्रधान ग्राम पंचायत सचूईं संजीव ठाकुर, विभिन्न स्वयं सहायता समूह सदस्याओं व स्थानीय लोगों ने भाग लिया।