घोघड़,चम्बा, 26 अक्तूबर : राजकीय औद्योगिक संस्थान भरमौर में आज चौबीसवें सत्र 2023-24 का दीक्षान्त समारोह आयोजित किया गया, जिसमें SOT (कढ़ाई), Computer, Plumber, Dress making बैच के छात्रों ने अपने प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्राप्त किए तथा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वाले मेधावी प्रशिक्षुओं को पुरस्कृत भी किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि उप प्रधान घरेड़ प्यार सिंह बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। समारोह में पिडिलाईट कम्पनी (Pidilite LTD) से अखिलेश राणा ने बच्चों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी और उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहने को कहा। कृष्ण कुमार कार्यकारी समूह अनुदेशक ने कहा कि संस्थान हमेशा से ही गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध रहा है और आज का समारोह इसी की एक झलक है। इस समारोह में अपने विचार साझा करते हुए प्रशिक्षुओं को और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। अपने प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके भविष्य के प्रयासों के सफलता की कामना की।