घोघड़, भरमौर 18 ,नवम्बर : एसडीएम भरमौर कुलबीर सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभिक शिक्षा खंड के अधीन आने वाली माध्यमिक पाठशालाओं जिसमें राजकीय माध्यमिक पाठशाला सामरा, उरई, स्वाई, तियारी और कुलेठ शामिल है । उनमें पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्कर की काउंसलिंग आज 18 नवंबर को उपमंडल अधिकारी कार्यालय में होना निश्चित की गई थी परंतु प्रशासनिक कारणो के चलते काउंसलिंग स्थगित कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि अब कॉसलिंग 29 नवंबर को उपमण्डल अधिकारी नागरिक भरमौर के कार्यालय में होगी। सभी आवेदनकर्ता दिनांक 29 नवंबर सुबह 10 बजे उक्त स्थान पर पहुंच जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि सभी अभ्यार्थी अपने साथ तहसीलदार द्वारा जारी परिवार की वार्षिक आय के प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति भी लाएं।