Ghoghad.com

घोघड़, ऊना, 14 अक्तूबर : मैसर्ज़ ईएफएस फैसिलिटिज़ सर्विसिज़ यूएएफ द्वारा बाइक राइडर ग्रेड ए के 200 पद दो वर्ष के अनुबंध पर भरे जाएंगे। यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी ऊना अक्षय शर्मा ने बताया कि योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी इसके लिए 19 अक्तूबर तक गूगल फॉर्म और अपना बायोडाटा संबंधित दस्तावेज़ जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय ऊना में जमा करवा सकते हैं। गूगल फॉर्म Bike Rider Jobs in U.A.E. 
अक्षय शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए अभ्यर्थी की आयु 21 से 40 वर्ष और यूएई ड्राइविंग लाईसेंस तथा तीन साल के लिए वैध होम कंट्री दोपहिया वाहन लाइसेंस होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि उन्होंने कहा कि रहने की सुविधा, बाइक, पेट्रॉल, सिम कॉर्ड और प्रशिक्षण स्थल तक परिवहन की सुविधा भी कम्पनी की ओर से उपलब्ध करवाई जाएगी। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01975-226063 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Bike Rider Jobs in U.A.E. (google.com) इस लिंक के माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page