घोघड़, ऊना 27 अक्तूबूर : नेहरू युवा केंद्र कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा खादी महोत्सव 20 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2023 तक मनाया जा रहा है इस महोत्सव के तहत माहिना भर लोगों को खादी वस्त्र पहनने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे सेल्फी विद खादी , क्रिएटिव फिल्म प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता नुक्कड़ नाटक, निबंध लेखन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विविध शैक्षणिक संस्थानों एवं युवा मंडलों द्वारा भाग भाग लिया जा रहा है।
इस कड़ी में आज जिला परिषद हॉल में कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय सूचना एवं प्रसार और युवा कार्यक्रम व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर उपस्थित रहे । उन्होंने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोगों द्वारा अधिक से अधिक खादी का उपयोग करना चाहिए। और कहा की दिल्ली जाने वाले मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत जिला ऊना से जो युवा मेरी माटी मेरा देश में भाग लेने के लिए जा रहे हैं उनको स्थानिय स्तर पर महिला मंडलों द्वारा मोटे अनाज द्वार तैयार किये गये खाद्य पदार्थ वितरित किये जायें।
इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र ऊना के उपनिदेशक डॉक्टर लाल सिंह जी एवं जिला परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।