Ghoghad.com

घोघड़, चम्बा, 1 दिसम्बर 2023 : राजकीय महविद्यालय भरमौर में रेड रिबन कल्ब के सौजन्य से विश्व एड्स दिवस मनाया गया । इस कार्यक्रम में डॉ. रूचिका तथा पवन कुमार ने छात्रों से संवाद करके एड्स के बारे में जानकारी दी ।

कार्यक्रम के मुख्यातिथि महाविद्यालय के प्राचार्य के स्वरूप कुमार ने छात्रों को असाध्य एड्स के प्रति जागरूक किया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रेड रिबन क्लब के प्रभारी प्रोफेसर विशाल अगेर ने की ।

इस कार्यक्रम में नारा लेखन, कोलाज़ मेकिंग तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । भाषण प्रतियोगिता में ज्योति ने पहला, अदिति ने दूसरा व मनीष ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। नारा लेखन प्रतियोगिता में रोहित अत्री ने पहला, नवीन ने दूसरा व अरुणा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कोलाज चित्रण प्रतियोगिता में काजल ने पहला, अजंली ने दूसरा स्थान व सूरज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । विजेता प्रतिभागियों को नकद राशि देकर पुरस्कृत किया गया।

प्रथम,द्वित्तीय व तृत्तीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमश: 250, 150 व 100 रुपये प्रत्येक को ईनाम स्वरूप प्रदान किए गए।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page