घोघड़, चम्बा, 29 नवम्बर : आज दिनाक 29 नवंबर 2023 को आई सी टी सी नागरिक चिकित्सालय भरमौर ने जेएसडब्ल्यू /भूमि तथा anjaliguie जल विद्युत परियोजना होली व गरोला में एड्स जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में आईसीटीसी परामर्श दाता पवन कुमार ने परियोजना अधिकारियों व कर्मचारियों को एचआइवी एड्स की विस्तारपूर्वक जानकारी दी और कहा कि सभी लोगों को अपना एचआईवी का स्टेटस पता होना चाहिए। इसके लिए लोगों को स्वेच्छा से अपना एचआईवी टेस्ट करवाना चाहिए। उन्होंने कहा की शिविर का उद्देश्य कम्युनिटी बेस्ड स्क्रीनिंग है जिसमें एचआईवी, हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी, सिफीलिस तथा टीबी की निशुल्क जांच की जाएगी।
आई सी टी सी लैब टेक्नीशियन देवेंद्र सिंह ने एचआईवी, हेपेटाइटिस बी,हेपेटाइटिस सी तथा सिफीलिस के 92 टेस्ट किए तथा 3 सैंपल टीबी के भी लिए। शिविर में जेएसडब्ल्यू एचआर हेड गुलशन राणा, कैप्टन भगत सिंह हेड एडमिनिस्ट्रेशन जेएसडब्ल्यू, ,संजीव राणा,संजय महाजन, संजय लॉ व सतपाल ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।