Ghoghad.com

घोघड़ चम्बा, 29 सितम्बर : आज दिनांक 29/09/2023 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधि मंडल जिला चंबा ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से एक ब्यान जारी करते हुए कहा है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश में 5 नंबवर,2023 को पूरे हिमाचल प्रदेश में स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रही है ‌। एबीवीपी के जिला संयोजक विवेक चाढ़क ने कहा कि यह प्रतियोगिता पूरे प्रदेश भर में करवाई जाती रही है लेकिन कोरोना वायरस महामारी काल के चलते यह प्रतियोगिता नहीं हो पाई। छात्र संगठन ने इस वर्ष से हिमाचल प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए यह प्रतियोगिता फिर से आरम्भ की जा रही है।

उन्होंने बताया कि स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 9 वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थी ही भाग ले सकते है। उसके लिए विद्यार्थियों को परीक्षा देने के लिए अपना पंजीकरण करवाना होगा जिसका पंजीकरण शुल्क 20 रुपये प्रति प्रतिभागी है जो की 3 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के माध्यम से करवाया जा सकता है । इस प्रतियोगिता में बहुविकल्पीय (एमसीक्यू) 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रतियोगिता में विश्व , भारत व हिमाचल प्रदेश का सामान्य ज्ञान, जनरल साइंस, संस्कृत, हिन्दी, इंग्लिश, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम, भारतीय धर्म और संस्कृति, खेल, करंट अफेयर्स व बौद्धिक क्षमता आदि पर प्रश्न पूछे जाएंगे। यदि आप सुपर क्लोन की तलाश में हैं, https://www.fakewatch.is/product-category/patek-philippe/nautilus/ तो सुपर क्लोन रोलेक्स आपके लिए सबसे सही जगह है! ऑनलाइन नकली रोलेक्स घड़ियों का सबसे बड़ा संग्रह!

विवेक चाड़क ने बताया कि इस स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान हासिल करते वाले विद्यार्थी को 31000₹ , द्वितीय स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थी को 21000₹ व तृतीय स्थान हासिल करने वाले को 15000₹ का पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। चौथे , पांचवें, छठे, सातवें व आठवें स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को 5000₹ – 5000₹ के पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
ऐसे ही जिला स्तर पर प्रथम स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थी को 11000₹, द्वितीय स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थी को 7100₹ व तृतीय स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थी को 5100₹ व चौथे, पांचवें, छठे, सातवें व आठवें स्थान वाले को 1000₹ – 1000₹ देकर सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता छात्रों को स्कूली के बाद आने वाले समय में अन्य परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी सहायक सिद्ध होती है ।

इस परीक्षा का परिणाम नवम्बर महीने के अंतिम सप्ताह में घोषित किया जाएगा।इस प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार 12 जनवरी,( राष्ट्रीय युवा दिवस )2024 को वितरित किए जाएंगे।इस प्रतियोगिता में 6,27,800 के पुरस्कार वितरित किए जाएंगे । विद्यार्थी परिषद हिमाचल के प्रत्येक अभिभावक वह छात्रों से यह आग्रह करती है की इस प्रकार के परीक्षाओं से परीक्षा के प्रति भय समाप्त होता व आत्मविश्वास बढ़ता है अत: सभी को अधिक से अधिक संख्या में इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page