घोघड़, ऊना, 16 अक्तूबर : मैसर्ज़ ई-वाहन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा मंगलवार 17 अक्तूबर को प्रातः 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए जिला में ई-वाहन द्वारा सुविधा केंद्र खोले जाएंगे। इन केंद्रों द्वारा ऑनलाईन प्रदूषण, ऑटो बीमा, फास्ट टैग आदि सेवाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने बताया इसके लिए आयु सीमा 18 से 35 वर्ष रखी गई हैं। इसके अतिरिक्त शैक्षणिक योग्यता 10वीं, डिप्लोमा व डिग्री पास अभ्यर्थी आवदेन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01975-226063 पर सम्पर्क किया जा सकते हैं।