चम्बा, 31 जुलाई : ज़िला लोक संपर्क अधिकारी चंबा सुभाष चंद कटोच आज (सोमवार) को सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर ज़िला लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों-कर्मचारियों ने उनके सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया और उनके सुखद भविष्य एवं स्वस्थ जीवन की कामना की।
सुभाष चंद कटोच ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में 35 साल तक विभिन्न पदों पर सराहनीय सेवाएं प्रदान की हैं ।
जिला लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय ऊना से 1988 से विभाग में अपनी सेवाएं आरंभ करने के उपरांत उन्होंने जिला लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय केलांग, धर्मशाला व सोलन में भी अपनी सेवाएं दी। सुभाष कटोच ने धर्मशाला से 2016 में सहायक लोक संपर्क अधिकारी के पद पर सेवाएं देने के उपरांत अप्रैल 2022 से निदेशालय सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में सूचना अधिकारी के पद पर सेवाएं दी। जिला लोक अधिकारी केलांग के बाद जिला लोक संपर्क अधिकारी चंबा में सेवाएं देने के बाद वे आज सेवानिवृत्त हुए हैं।
इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों को समेबोधित करते हुए कहा “चम्बा ज़िला में अपने एक वर्ष के सेवाकाल
के दौरान बहुमूल्य सहयोग के लिए मैं समस्त प्रेस प्रतिनिधियों का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं ।
इस एक वर्ष की अवधि में प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया के समस्त प्रेस प्रतिनिधियों द्वारा दिया गया बहुमूल्य सहयोग मेरे सफलतापूर्वक कार्यों के निर्वहन में अहम रहा।
विभिन्न मामलों में सम्माननीय पत्रकारों द्वारा उपलब्ध करवाई गई फीडबैक और विशेष अवसरों दिए गए परामर्श के लिए मैं सभी प्रेस प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करता हूं । भविष्य में आप सब की उन्नति और तरक्की की शुभकामनाएं देते हुए आप सब से विदा लेता हूं ।
कार्यक्रम में सुभाष कटोच की धर्मपत्नी सुनीता कटोच , बेटी शगुन कटोच, बेटा क्षितिज कटोच और रिश्तेदार भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कार्यालय के सहायक सूचना अधिकारी तकनीकी संजय चौहान, राकेश कुमार, सुरेश कुमार, सुभाष कुमार, जमीत ठाकुर, सुशील कुमार, संदीप चौधरी , उतम सिंह, प्रकाश चंद, धर्म चंद , अंकुश, दिनेश, मुकेश ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।