घोघड़ चम्बा 30 सितम्बर : राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खणी में 14 वर्ष से कम आयु वर्ग की लड़कियों की तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताएं आज समाप्त हो गईं।
जोन स्तर के इस टूर्णामेंट में 20 स्कूलों की 233 कन्या खिलाड़ियों ने भाग लिया । बैडमिंटन प्रतियोगिता का फाइनल औरा स्कूल ने जीती जबकि रावमापा भरमौर दूसरे स्थान पर रहा। खो-खो प्रतियोगिता में पहला स्थान राउवि चूड़ी जबकि दूसरा स्थान रावमापा होली ने प्राप्त किया। कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल रावमापा चन्हौता ने जीता जबकि रावमापा होली दूसरे स्थान पर रहा। वॉलीबाल प्रतियोगिता के फाइनल में रावमापा खणी ने रामापा लाहल को हरा कर प्रथम स्थान हासिल किया । एथलैटिक्स प्रतियोगिताओं में रावमापा होली की खिलाडियों का दबदबा रहा। रावमापा खणी को बेहतरीन मार्च पास्ट के लिए सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि उच्च शिक्षा उपनिदेशक प्यार सिंह चाढ़क ने विजेता टीमों को ईनाम देकर सम्मानित किया ।इस अवसर पर टूर्णामेंट आयोजक स्कूल खणी के प्रधानाचार्य लफटेन सिंह, जिला स्कूल खेलकूद संघ चम्बा द्वारा नियुक्त एडीपीइओ मान सिंह, प्रधानाचार्य रावमापा कुठेड़ कृष्ण पखरेटिया सहित विभिन्न प्रतिभागी स्कूलों के अध्यापकों ने भी उपस्थिति दर्ज करवाई।