घोघड़, ऊना, 16 अक्तूबर : प्रारम्भिक शिक्षा विभाग ऊना द्वारा शास्त्री अध्यापकों के 22 पद बैच वाईज़ अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे। यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि सामान्य श्रेणी में 31.12.2006 बैच, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की श्रेणी में 31.12.2006, ओबीसी श्रेणी में 31.12.2009 बैच, ओबीसी श्रेणी के बीपीएल वर्ग में 31.12.2008 बैच, ओबीसी वर्ग की स्वतंत्रता सेनानी श्रेणी में अप-टू-डेट बैच, एससी श्रेणी में 31.12.2009 बैच, एससी श्रेणी के बीपीएल वर्ग में 31.12.2009 बैच तथा एसटी श्रेणी में 31.12.2007 बैच में से भरे जाएंगे।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त बैच व श्रेणी में पात्र अभ्यर्थी जिन्होंने अपना नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकरण नहीं करवाया है वे 20 अक्तूबर से पहले अपना नाम संबंधित रोजगार कार्यालय की आधिकारिक वेबसाईट ीजजचेध्ध्ममउपेण्ीचण्दपबण्पद पर दर्ज करवा सकते है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01975-226063 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त जेबीटी अध्यापकों के विभिन्न पद बैच बाईज अनुबंध आधार पर भरा जाएंगे। उन्होंने बताया कि सामान्य श्रेणी के 23 पद 31.12.2013 बैच, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की श्रेणी से 7 पद 31.12.2013 बैच, सामान्य वर्ग की स्वतंत्रता सेनानियों की श्रेणी में 1 पद 31.12.2014 बैच, ओबीसी श्रेणी में 10 पद 31.12.2013 बैच, ओबीसी श्रेणी के बीपीएल वर्ग से 2 पद 31.12.2013 बैच, एससी श्रेणी से 13 पद 31.12.2013 बैच, एससी वर्ग की बीपीएल श्रेणी से 2 पद 31.12.2013 बैच व एसटी श्रेणी से 2 पद 31.12.2013 बैच में से भरे जाएंगे।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त बैच के पात्र अभ्यर्थी जिन्होंने अपना नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकरण नहीं करवाया है वे 18 अक्तूबर से पहले अपना नाम संबंधित रोजगार कार्यालय की आधिकारिक वेबसाईट ीजजचेध्ध्ममउपेण्ीचण्दपबण्पद पर दर्ज करवा सकते है।