Ghoghad.com

चम्बा 02,जुलाई : हिमाचल प्रदेश के महाविद्यालयों में नये शैक्षणिक सत्र में दाखिले की प्रक्रिया आरम्भ हो चुकी है। 30 जून से 08 जुलाई तक बिना किसी लेट फीस के महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन किया जा सकता है।

नये शैक्षणिक सत्र में स्नातक प्रथम वर्ष में ही अधिकतम दाखिले होते हैं। ऐसे में स्कूली शिक्षा के दौरान बाहरी दुनिया से सीमित सम्पर्क के माहौल के बाद अब कॉलेज की उच्च शिक्षा के खुले परिवेश में नये आये विद्यार्थियों को महाविद्यालय में तमाम दस्तावेज जमा करवाने,फीस जमा करवाने के लिए परेशानियों व तनाव का सामना करना पड़ता है। महाविद्यालय में सक्रिय छात्र संगठन भी नये विद्यार्थियों का मैत्रीय भाव से सहयोग कर रहे हैं।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक विवेक चाढ़क ने कहा कि भरमौर महाविद्यालय में नये विद्यार्थियों के सहायता के लिए हैल्पलाईन जारी की गई है जिसके अंतर्गगत सहायता चाहने वाले विद्यार्थी मेरे सम्पर्क सूत्र 6230444995, पंकज अत्री 9015372402 व रेहान शर्मा 8278757913 पर निसंकोच कॉल कर सकते हैं।

उधर दूसरी ओर एनएसयूआई के कैम्पस उपाध्यक्ष समीर ने कहा कि महाविद्यालय में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यारिथियों की हर सम्भव सहायता के लिए एनएसयूआई भरमौर ने हैल्पलाईन शुरू की है जिसके तहत विद्यार्थी एडमिशन से सम्बंधित किसी भी प्रकार सहायता के लिए समीर के सम्पर्क सूत्र 9816713792, आशुतोष 8580482862 व कार्तिक के मोबाईल नम्बर 7876256358 पर कॉल कर सकते हैं।

कैसे करें आवेदन : नये विद्यार्थी राजकीय महाविद्यालय भरमौर की बैवसाईट https://gcbharmour.highalteducation.in/ पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। पहली मैरिट सूचि 08 जुलाई को सायं 05 बजे प्रदर्शित की जाएगी।

1. मैट्रिक से आगे के सभी मूल बोर्ड प्रमाणपत्रों की स्कैन की हुई/सॉफ्ट कॉपी।

2. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ की हालिया सॉफ्ट कॉपी। फोटो का आकार (पासपोर्ट) आकार) 50 केबी से अधिक नहीं होना चाहिए। (Ht. X Wd. = 4.5 X 3.5 सेमी)

3. स्कैन किया हुआ हस्ताक्षर.

4. अंतिम बार उपस्थित हुए संस्थान के प्रमुख से चरित्र प्रमाण पत्र की स्कैन की गई प्रति (प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले या माइग्रेट करने वाले छात्रों के लिए)। मूल चरित्र प्रमाण पत्र महाविद्यालय में जमा करना होगा। ऐसे छात्र के मामले में जिसने एक या अधिक वर्ष के लिए अपनी पढ़ाई बंद कर दी है चरित्र प्रमाणपत्र के साथ अन्य चरित्र प्रमाणपत्र भी जोड़ा जाना चाहिए प्रथम श्रेणी राजपत्रित अधिकारी या पंचायत प्रधान से प्राप्त किया गया संबंधित गांव/इलाका. सरकारी. डिग्री कॉलेज भरमौर जिला. चंबा (हिमाचल प्रदेश) ध्यान दें: चरित्र प्रमाण पत्र छह से अधिक जारी नहीं किया गया होना चाहिए प्रवेश की तारीख से महीनों पहले.

5. एक वर्ष या उससे अधिक के अंतराल वाले छात्रों को अंतराल और उसके कारण बताते हुए घोषणा पत्र एक की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करनी होगी ।

6. छूट या वेटेज के इच्छुक लोगों के लिए एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र की स्कैन/सॉफ्ट कॉपी ।

7. छूट या वेटेज चाहने वालों को आईआरडीपी, एनसीसी, एनएसएस, खेल, सांस्कृतिक कोटा, विकलांग प्रमाण पत्र की स्कैन/सॉफ्ट कॉपी ।

8. अन्य बोर्ड/विश्वविद्यालय के उम्मीदवारों को हिप्र बोर्ड/विश्वविद्यालय समकक्षता दर्शाता पात्रता प्रमाण पत्र व प्रवासन प्रमाणपत्र कॉलेज में जमा करना होगा।

9. सभी महिला अभ्यर्थियों को ट्यूशन फीस से छूट पाने के लिए बोनाफाइड हिमाचली प्रमाण पत्र की स्कैन/सॉफ्ट कॉपी अपलोड करनी होगी।

महाविद्यालय में दाखिले से सम्बधित अन्य जानकारी सम्बंधित महाविद्यालय की वैबसाईट से प्राप्त की जा सकती है।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page