घोघड़, चम्बा, 23 नवम्बर : दिनांक 22-11-2023 को भरमौर उपमंडल की ग्राम पंचायत पूलन में सात वाहनों की तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी अनुसार बीती रात होली घाटी से एक बारात ग्राम पंचायत पूलन में गई हुई थी । बाराती जब दुल्हे के लगन मंडप में नवदम्पति के विवाह के साक्षी बने हुए थे उस दौरान पुलन नाला में सड़क पर उनके वाहनों के साथ तोड़फोड़ की जा रही थी।
बारात में शामिल अशोक कुमार पुत्र धौगरू राम, अंकुश पुत्र मूसू राम, नरेश पुत्र ओंकार सिंह, रत्न चंद पुत्र दीना नाथ, छींबा राम पुत्र आत्मा राम, गगन कुमार पुत्र प्रताप चंद, विकास कुमार पुत्र बलदेव सिंह ने पुलिस थाना भरमौर में शिकायत दर्ज करवाई है । शिकायतकर्ताओं ने कहा कि रात 11 बजे के करीब जब वे विवाह समारोह में भोजन करने के पश्चात वापिस सड़क पर पहुंचे तो देखा कि बारात के साथ आई लगभग 8-9 गाड़ियों के साथ तोड़ फोड़ की गई थी | वाहनों के साथ तोड़ फोड़ करने वाले छः युवकों के नाम भी उन्होनें पुलिस को बताए हैं। यह सभी आरोपित पूलन गांव से सम्बंधित बताए जा रहे हैं।
शिकायत कर्ताओं ने बताया कि आरोपितों ने वाहन संख्या 48B-2323, HP-37F-3964, HP-46-3806, HP-46-2883, HP-02C-0338, HP46-2634, HP46-2945 को नुकसान पहुंचाया है।
शिकायत कर्ताओं ने वाहनों को हुए नुकसान की भरपाई करने के साथ इसके लिए जिम्मेदार उपद्रवियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। गौरतलब है कि भरमौर क्षेत्र में कुछ दिनों से वाहनों के साथ तोड़ फोड़ की घटनाएं बढ़ गई है। लोगों का कहना है कि पुलिस द्वारा रात को संदिग्ध रुप से घुमने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई न करने के कारण अपराधिक प्रवृति के लोगों के हौंसले बढ़ रहे हैं। जिससे वे ऐसी घटनाओं को बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं। लोगों ने पुलिस से मांग की है कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था की कड़ाई से पालना करवाई जाए ताकि क्षेत्र में अपराधियों के मन में कानून के डंडे का भय हो ।