घोघड़ चम्बा 01 अक्तूबर : भरमौर विस क्षेत्र में स्थानीय विधायक डॉ जनक राज ने बिना सरकार के सहयोग के तीन स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर एक हजार से अधिक लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया है। 29 सितम्बर को मैहला, 30 सितम्बर को होली में स्वास्थ्य शिविर लगाने के बाद आज 01 अक्तूबर को भरमौर मुख्यालय स्थित रूमी कॉम्पलैक्स में शिविर का आयोजन किया गया ।
शिविर के आयोजन में जुटे गैर सरकारी संगठन हैल्पिंग हैंड के प्रभारी जगत गौतम शर्मा ने कहा कि आज भरमौर मुख्यालय में हुए स्वास्थ्य शिविर में 506 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई है। जिसमें 22 बाल रोग, 28 चर्मरोग, 121 आंख-कान-नाक रोग, 125 नेत्र रोग, 60 महिला रोग, 22 न्यूरो सम्बंधित रोग, 86 अस्थि रोग, व 42 सामान्य बीमारियों से परेशान लोगों के स्वास्थ्य जांच, उपचार व मार्गदर्शन किया गया है। उन्होंने कहा कि भरमौर के स्वास्थ्य शिविर में सबसे अधिक लोगों ने पंजीकरण करवाया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य जांच के बाद मरीजों को मुफ्त दवाइयां भी दी गई हैं। शिविर सुबह नौ बजे से देर सायं सात बजे तक पंजिकृत अंतिम मरीज की जांच तक जारी रहा।
इस दौरान विधायक एवम् प्रसिद्ध न्यूरोसर्जन डॉ जनक राज ने कहा कि अपने विस क्षेत्र में वे ऐसे स्वास्थ्य जांच शिविरों का दौर जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि इन शिविरों का दायरा थोड़ा बढ़ाकर अब उसमें गम्भीर रोगों के ऑपरेशन भी किए जाएंगे। मैहला, होली व भरमौर के शिविरों में 64 नेत्र रोगों से परेशान लोगों की आंखों के ऑपरेशन करवाने का लक्ष्य रखा गया है। विधायक ने कहा कि क्षेत्र के लोगों जीवन स्तर को ऊंचा करने के लिए वे हर सम्भव प्रयत्न कर रहे हैं।
इस दौरान उन्होंने भरमौर मुख्यालय की सड़क पर झाड़ू लगाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश भी दिया । उन्होंने कहा कि हर काम के लिए हम दूसरों पर ही निर्भर न रह कर अपने आस पड़ोस की सफाई को साफ सुथरा रखने में योगदान करना चाहिए । इस स्वास्थ्य शिविर में महिला रोग विशेषज्ञ डॉ वंदना, चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ शीतल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ विनय, आँख-नाक-गला रोग विशेषज्ञ डॉ पंकज, बालरोग विशेषज्ञ डॉ रोहित, अस्थि रोग (आयुर्वेद) विशेषज्ञ डॉ शिवानंद व न्यूरो से सम्बंधित रोगों की जांच न्यूरोसर्जन डॉ जनकराज ने की।