घोघड़ न्यूज.चम्बा 19 अगस्त : जन्माष्टमी पर्व से आरम्भ होेने वाली भरमौर जातरों के लिए चौरासी मंदिर परिसर में अस्थाई दुकाने स्थापित करने के लिए ग्राम पंचायत भरमौर ने प्लाटों की नीलामी की। ग्राम पंचायत द्वारा करवाई गई इस नीलामी से पंचायत को 59.13 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। पंचायत सचिव दीपक कुमार ने बताया कि गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष 4.85 लाख रुपये अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है। ग्राम पंचायत नीलामी में प्लॉट हासिल करने वालों को दुकान का ढांचा तैयार करके देगी। उन्होंने कहा कि चार प्लॉट स्थानीय उत्पादों के लिए प्रदर्शन व बिक्री हेतु रखे गए हैं। ghoghad.com
गौरतलब है कि जन्माटमी पर्व के साथ ही भरमौर में मणिमहेश यात्रा व स्थानीय जातरें आरम्भ होती हैं। यहां होने वाली सात जातरों में हर दिन सम्बधित देवी-देवता के प्रतीक को चौरासी मंदिर प्रांगण में स्थापित कर यहां के गद्दी समुदाय के लोग पारम्परिक नृत्य करते हैं। ghoghad.com