घोघड़, चम्बा ,5 दिसंबर : क्षेत्रीय प्रबंधक हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम शुगल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि लोगों की सुविधा के दृष्टिगत निगम ने 1 दिसंबर से रात्रि 9:00 बजे चंबा से शिमला वाया बनीखेत-पठानकोट-जसूर-तलवाडा-ऊना-कीरतपुर – नौणी (बिलासपुर) एसी/ डीलक्स बस सेवा को शुरू किया गया है।
उन्होंने बताया कि यह बस शिमला से सायः 4:30 बजे चंबा के लिए रवाना की जा रही है।
उन्होंने यह भी बताया कि इस बस सुविधा से लगभग चंबा वाया चण्डीगढ़ से शिमला की 90 किलोमीटर की दूरी कम हो रही है और किराया भी 117 रूपये कम है ।