घोघड़ चम्बा 04, अक्तूबर : मणिमहेश मार्ग पर पुलिया खोलने के कार्य से लौट रहा कर्मचारी आज सुबह हड़सर में मृत पाया गया।
गत दिवस मणिमहेश मार्ग में दुनाली नामक स्थान पर बनाई गई पुलिया को खोलकर रखने के कार्य में जुटे लोनिवि का एक कर्मचारी काम से घर लौट रहा था। लेकिन रात तक वह घर नहीं पहुंचा । आज सुबह ग्राम पंचायत प्रधान चोबिया कुमारी बाला को मोबाइल फोन पर सूचना मिली कि मदन लाल पुत्र अर्जुन सिंह आयु 57 वर्ष निवासी गांव चोबिया, हड़सर में सड़क किनारे बजरी के ढेर पर मृत पाया गया है ।
सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर उसे स्वजनों को सौंप दिया है। पुलिस थाना भरमौर में इस मामले में सीआरपीसी 174 के अंतर्गत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
घटना के विषय में लोनिवि अधिषासी अभियंता भरमौर मीत कुमार ने कहा कि मदन लाल रोजाना की भान्ति कार्य पर पहुंचा था व कार्य से घर भी लौट गया था लेकिन आज सुबह उसकी मृत्यु की सूचना मिलने से उन्हें दुख हुआ है। उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस को सूचित किया गया है वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के उपरांत मृत्यु के कारणों का पता चल पाएगा। विभाग मृतक परिवार की हर सम्भव मदद करने का प्रयास करेगा ।
इस मामले में मृतक के परिजनों ने लोनिवि पर लापरवाही के आरोप भी लगाए हैं। मृतक के परिजनों में से एक देशराज ने कहा कि लोनिवि के अधिकारी व साथी कर्मचारी बता रहे हैं कि मदन लाल ने ड्यूटी के दौरान स्वास्थ्य खराब होने की बात कही थी जिस पर उसे अकेले ही खतरनाक रास्ते से घर भेज दिया गया जबकि नियमानुसार बीमार होने की स्थिति में कर्मचारी के साथ किसी और सहयोगी को अस्पताल तक साथ भेजा जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि चोभिया से ड्यूटी स्थल की दूरी सड़क मार्ग से दूरी करीब 28 किमी है, जबकि बेहद झोखिम व कठिन पैदल मार्ग से ड्यूटी की दूरी करीब 08 किमी है। उन्होंने कहा कि मामले लोनिवि अधिकारियों की लापरवाही प्रतीत हो रही है अतः मामले की बारीकी से जांच कर कार्रवाई की जानी चाहिए।