Ghoghad.com

घोघड़, चम्बा (भरमौर) 04 जुलाई : भरमौर मुख्यालय में चल रही अंडर 14 आयु वर्ग की तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता आज समाप्त हो गई । तीन दिन तक चलने वाले इस क्षेत्रीय टूर्णामेंट में भरमौर खेल जोन के 26 स्कूलों के 316 खिलाड़ियों ने भाग लिया। टुर्णामेंट में कबड्डी, वॉलीबाल, खो-खो, बैडमिंटन, कुश्ती व शतरंज खेल प्रतियोगिताएं हुईं।

खो-खो-

खो-खो के फाईनल मुकाबले में राजकीय उच्च विद्यालय चूड़ी की टीम ने रावमापा रणूहकोठी की टीम को हराकर क्षेत्रीय टूर्णामेंट की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

वॉलीबाल-

वॉलीबाल के फाईनल मुकाबले में रावमापा खणी की टीम ने रावमापा होली की टीम को हराकर टूर्णामेंट की ट्रॉफी अपने नाम की।

बैडमिंटन-

बैडमिंटन के फाईनल मुकाबले में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खणी के शटलरों  ने रावमापा पूलन को हराकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा मनवाया।

शतरंज-

शतरंज के विभन्न वर्ग के मुकाबलों में रावमापा पूलन, रावमापा ब्रेही, रावमापा गैहरा, राउवि चूड़ी व राउवि शठली के खिलाड़ियों की चालें बेमिसाल रहीं।

कुश्ती-

कुश्ती के विभिन्न भार वर्ग में रोचक मुकाबले देखने को मिले।

35 किग्रा भार वर्ग में जयकृष्ण गिरि पब्लिक स्कूल के पुष्प राज ने पहला व रावमापा होली अनुज ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 38 किग्रा भार वर्ग में रावमापा बतोट अभिषेक ने पहला व रावमापा गैहरा सूरज ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 41 किग्रा भार वर्ग में जय कृष्ण गिरि पब्लिक स्कूल के दीक्षित ने पहला व रावमापा भरमौर के रोहित ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 44 किग्रा भार वर्ग में राउवि चूड़ी के पहलवान सक्षम ने पहला व रावमापा चन्हौता के पहलवान साहिल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।  48 किग्रा भार वर्ग में रावमापा होली के पहलवान अनुज ने पहला व शिवालिक पब्लिक स्कूल भरमौर के पहलवान आयान ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 52 किग्रा भार वर्ग में रावमापा भरमौर के आयान ने पहला व रावमापा चन्हौता के पहलवान अनिल भारद्वाज ने दूसरा स्थान प्राप्त किया ।

टूर्णामेंट में बेहतरीन मार्चपास्ट की ट्रॉफी रावमापा छतराड़ी के दल ने जीती ।

कबड्डी-

गौरतलब है कि कबड्डी का फाईनल मुकाबल गत दिवस ही हो गया था जिसमें रावमापा चन्हौता की टीम ने रावमापा होली की टीम को हराकर प्रतियोगिता जीती थी।

विजयी टीमों व खिलाड़ियों को ट्राफी व मैडल से सम्मानित किया गया।

जिला स्कूली खेल एसोसिएशन के तत्वावधान में हुई इस क्षेत्र स्तरीय खेल प्रतियोगिता के विषय में डीएसएसए प्रतिनिधि हुक्म सिंह ने कहा कि टूर्णामेंट का आयोजन सफलता पूर्वक आयोजित हुआ है। इस प्रतियोगिता बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को जिला स्तर की प्रतियोगिता के लिए चुना गया है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलों को भी महत्व दिया जाना चाहिए । खेलें बच्चों का भविष्य संवारती हैं तो बड़ी आयु के लोगों के स्वास्थ्य को ।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page