घोघड़, चम्बा 28 जनवरी : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा संगठन के वार्षिक क्रियाकलाप पर परिचर्चा कर उनके आयोजन की रूपरेखा तैयार केरने के लिए विशेष बैठक का आयोजन किया। चम्बा जिला मुख्यालय में इस छात्र संगठन के जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने बैठक में भाग लिया। संगठन के जिला संयोजक विवेक चाड़क ने बताया कि विद्यार्थी परिषद 12 जनवरी से 23 जनवरी तक युवा पखवाड़ा मनाती है उसमें विद्यार्थी परिषद 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष में चंबा जिला के अलग अलग इकाइयों द्वारा कई जागरूकता कार्यक्रम करवाए गए हैं । 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य पर चंबा जिला की सभी इकाइयों में कार्यक्रम हुए।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद जिला चंबा की सभी इकाइयों में फरवरी माह में छात्र उद्घोष सदस्यता करवाएगी व 8 मार्च को महिला दिवस मनाया जाएगा । जिसमें महिला शिक्षा, अधिकारों व समाज में उनके उच्च स्थान पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 23 मार्च को शहीदी दिवस मनाया जाएगा और इस दिन विद्यार्थी परिषद तीन स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित करवाएगी । अप्रैल माह में संगठननात्मक जिला चंबा में इस वर्ष विद्यार्थी परिषद 3500 विद्यार्थियों की सदस्यता करेगी।अप्रैल और मई के महीने विद्यार्थी परिषद मिशन साहसी कार्यक्रम भी चलाया जाता है।
जून माह में विद्यार्थी परिषद का प्रदेश अभ्यास वर्ग होता है जिसमें पूरे हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग जिलों से विद्यार्थी उस अभ्यास वर्ग में भाग लेंगे। विद्यार्थी परिषद द्वारा महाविद्यालय में पढ़ रहे 4000 विद्यार्थियों की सदस्यता करवाने का लक्ष्य रखा है ।
जुलाई माह में राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस जो कि विद्यार्थी परिषद एबीवीपी का स्थापना दिवस भी है उसमें विद्यार्थी परिषद चंबा जिला में 10 कार्यक्रम और पांच अन्य स्थानों पर कार्यक्रम करवाएगी । 9 जुलाई का कार्यक्रम चंबा जिला की 10 इकाइयों में करवाया जाएगा।
जुलाई और अगस्त माह के बीच में विद्यार्थी परिषद चंबा जिला के अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग इकाइयों में पौधारोपण भी करेगी जिसमें विद्यार्थी परिषद पूरे जिला भर में 4000 पौधे रोपेगी ।
अगस्त माह में विद्यार्थी परिषद का जिला की सभी इकाइयों का सम्मेलन भी करवाया जाएगा जबकि सितंबर में विद्यार्थी परिषद जिला चंबा का जिला अभ्यास वर्ग होगा और अक्तूबर माह में विद्यार्थियों को व्यावसायिक सदस्यता की जाएगी । जिसमे पूरे जिला में 1000 सदस्यता करेगी जिसमें प्राइवेट कॉलेज, प्राइवेट इंस्टिट्यूट और ITI में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को शामिल किया जाएगा।
नवंबर महीने में विद्यार्थी परिषद के प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम चंबा जिला के अलग-अलग इकाइयों में आयोजित किए जाएंगे। 12 नवंबर सुनील उपाध्याय की पुण्यतिथि पर विद्यार्थी परिषद जिला चंबा के 4 इकाइयों में रक्तदान शिविर करवाएगी और 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस बिरसा मुंडा जी की जयंती के लक्ष्य पर कार्यक्रम करवाए जाएगें। 19 नवंबर को रानी लक्ष्मीबाई की जयंती को स्त्री शक्ति दिवस के रूप में यह दिवस मनाया जाता है इसमें विद्यार्थी परिषद जिला चंबा की हर एक इकाइयों में यह कार्यक्रम करवाए जाएंगे।
इसके साथ विद्यार्थी परिषद द्वारा भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य पर 6 दिसंबर को समरसता दिवस मनाया जाएगा। विवेक चाढ़क ने कहा कि विद्यार्थी परिषद पूरे वर्ष में कई जागरूकता और संगठनात्मक कार्यों को अंजाम देगी।