घोघड़,चम्बा 20 फरवरी : उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने बताया कि राष्टीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पंवार 23 फरवरी को चम्बा प्रवास पर रहेंगी।
वे इस दौरान सफाई कर्मचारियों तथा उनके आश्रितों के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक जीवन का अध्ययन करने तथा उनके पुनर्वास के लिए स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा को लेकर बचत भवन चंबा में आयोजित होने वाली समीक्षा बैठक की अध्यक्षता भी करेंगी।
उनका रात्रि ठहराव चंबा में रहेगा तथा 24 फरवरी को स्थानीय कार्यक्रम रहेगा। वे 25 फरवरी को चम्बा से प्रस्थान करेंगे ।