Ghoghad.com

घोघड़, ऊना, 3 जुलाई : हरोली क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि सामने आई है। प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री राजकीय महाविद्यालय हरोली में शैक्षणिक सत्र 2025-26 से बीएससी मेडिकल और नॉन मेडिकल की कक्षाएं शुरू की जाएंगी। प्रदेश सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है और शिक्षा सचिव ने निदेशक उच्च शिक्षा को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए हैं।

कॉलेज के प्राचार्य प्रो. रणवीर डडवाल ने बताया कि विज्ञान संकाय की शुरुआत से विद्यार्थियों को अब विज्ञान विषयों की पढ़ाई के लिए बेहतर और आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए कॉलेज को पूरी तरह से सुसज्जित किया जा रहा है।

नए कोर्सों की शुरुआत, नए भवन में लगेंगी कक्षाएं

प्राचार्य डडवाल ने बताया कि कॉलेज में इस सत्र से बीबीए और बीसीए पाठ्यक्रम भी शुरू किए जा रहे हैं, जिनमें 60-60 सीटें होंगी। साथ ही एम.कॉम, एम.ए. अंग्रेजी, एम.ए. हिंदी, एम.ए. राजनीतिक विज्ञान और एम.ए. इतिहास जैसे पांच पीजी कोर्स भी शुरू किए जाएंगे, जिनमें प्रत्येक में 30 सीटें निर्धारित की गई हैं।

फिलहाल कॉलेज में बीए और बीकॉम की कक्षाएं पहले से संचालित हैं। लगभग 16 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रहा नया भवन अब अंतिम चरण में है और इसी सत्र से उसमें कक्षाएं संचालित की जाएंगी।

उपमुख्यमंत्री एवं हरोली के विधायक मुकेश अग्निहोत्री के निरंतर प्रयासों के चलते यह शिक्षा संस्थान अब बहुआयामी स्वरूप ले रहा है। खासकर विज्ञान संकाय की शुरुआत उन छात्राओं के लिए एक अहम कदम साबित होगा, जिन्हें अब दूर जाने की आवश्यकता नहीं होगी और वे अपने घर के पास ही उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगी।

कॉलेज में नए कोर्सों की शुरुआत से क्षेत्र में खुशी की लहर है। विद्यार्थियों और अभिभावकों ने उपमुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह निर्णय न केवल आर्थिक रूप से लाभकारी है, बल्कि बेटियों की शिक्षा को लेकर समाज की सोच में भी सकारात्मक बदलाव लाएगा।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page