घोघड़, ऊना/चम्बा, 14 नवम्बर : राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर 16 नवंबर को सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा जिला स्तरीय समारोह का आयोजन प्रातः 11ः30 बजे ऊना स्थित होटल जेएस प्लाजा में किया जा रहा है जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त जतिन लाल करेंगे। यह जानकारी देते हुए विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इस वर्ष भारतीय प्रेस परिषद ने “प्रेस का बदलता स्वरूप’’ विषय पर परिचर्चा करने के निर्देश दिए हैं। यह समारोह हर वर्ष निष्पक्ष एवं स्वतंत्र पत्रकारिता के मूल्यों के संरक्षण एवं संवर्धन व पत्रकारों के सम्मान में आयोजित किया जाता है।
चम्बा जिला में 16 नवंबर 2024 को प्रातः 11:00 बजे जिला मुख्यालय चंबा के कॉन्फ्रेंस हाल में राष्ट्रीय प्रेस दिवस के उपलक्ष में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल जी मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित होंगे। इस जिला स्तरीय आयोजन में जिला चंबा के पत्रकारों को चर्चा में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।