Ghoghad.com

घोघड़, चम्बा 03 मार्च : जी हां, फिल्मों में में आपने नायक या नायिकाओं को कई बार जाँबाजी भरे करतब करते देखा होगा। जिन्हें देखकर बहुत प्रसन्नता होती है और अपना मन भी उन्हीं की तरह कार्य करने के लिए प्रेरित होता है। फिल्मी चरित्र हमारे समाज में सहयोग करने नहीं आते । परंतु कुछ ऐसे नायक हमारे आस पास आवश्य होते हैं जो कर्तव्य निर्वहन में अपनी जान की बाजी तक लगा देते हैं।

इस दृ्श्य में ही देख लीजिए यह महिलाएंं आज पोलियो उन्मूलन अभियान के अंतर्गत एक बूथ पर बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाने जा रही हैं। रास्ता ऐसा कि जरा सा भी कदम लड़खड़ाए तो गहरी खाई में गिरकर मृत्यु निश्चित है। आपको बता दें कि यह तस्वीर जनजातीय क्षेत्र भरमौर की ग्राम पंचायत बड़ग्रां की है। भरमौर मुख्यालय से 26 किमी दूर कुठार गांव में स्थापित पोलियो बूथ पर आज बच्चों को दवाई पिलाई जानी है। आशा वर्कर कमलेश कुमारी अपनी सहयोगी के साथ बर्फबारी के दौरान भूस्खलन से बह गए रास्तों पर कदमों को टिकाते हुए पोलियो बूथ पर पहुंचीं। जहां पर इन्होंने बच्चों को जीवनदायिनी पोलियो की दवाई पिलाई। पल्स पोलियो की इन वीरांगनाओं का ghoghad.com सम्मान करता है।

दूसरी तस्वीर में एक युवक पानी की तेज धारा पर लोहे की रेलिंग बिछाकर रास्ते को पदयात्रियों के आवागमन योग्य बनाने का प्रयास कर रहा है। युवक का कार्य प्रशंसनीय व अनुसरणीय है। भारी वर्षा के कारण राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154ए चम्बा-भरमौर पर लोथल नाला का जल स्तर इतना बढ़ गया है कि सड़क पूरी तरह उखड़ गई व पानी का तेज बहाव सड़क के उपर से बह रहा था। सडक के दोनों ओर लोग फंस चुके थे नाला पार करने की युक्ति नहीं सूझ रही थी । इसी दौरान लोथल गांव का युवक अजय ठाकुर वहां पहुंचा व वहीं पास पड़ी लोहे की रेलिंग को उठाकर सड़क पर बन गए नाले पर बिछा दीं। युवक के कार्य की सब लोग प्रशंसा कर रहे हैं। हमारे समाज में हमारे आस पास ऐसे कई लोकल हीरो हैं जो सामाजिक कार्यों के लिए समर्पित रहते हैं । उन्हें सम्मान देने की आवश्यकता है ताकि अन्य लोग भी उनसे प्रेरणा ले कर ऐसे ही कार्यों से देश की प्रगति में अपना योगदान दें।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page