घोघड़, ऊना, 1 जुलाई : उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग ऊना के उपनिदेशक सोमलाल धीमान ने जानकारी दी है कि राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए आवेदन 15 जुलाई तक स्वीकार किए जाएंगे। इच्छुक आवेदक अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में तैयार कर उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा, ऊना के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। आवेदन से संबंधित आवश्यक जानकारी और प्रारूप विभाग की वेबसाइट www.ddeeuna.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं।
उपनिदेशक ने सभी प्रधानाचार्यों, मुख्याध्यापकों, खंड शिक्षा अधिकारियों एवं केंद्र मुख्याध्यापकों को यह सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए हैं कि योग्य व इच्छुक शिक्षक समय रहते आवेदन करें।
इसके साथ ही सोमलाल धीमान ने राज्य भर के सरकारी व निजी स्कूलों में सफाई और अनुशासन को लेकर भी अहम दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि विद्यालय खुलने से पहले स्कूल परिसर, कक्षाओं, पानी की टंकियों, रसोईघर, बर्तनों और राशन सामग्री की पूरी तरह से सफाई की जाए। इसके अतिरिक्त मिड-डे मील योजना से संबंधित सभी व्यवस्थाओं की जांच व साफ-सफाई सुनिश्चित करने को कहा गया है।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि प्रार्थना सभा के दौरान छात्र क्रमवार रोल नंबर के अनुसार हिंदी और अंग्रेज़ी में समाचार प्रस्तुत करें, ताकि छात्रों में आत्मविश्वास व संवाद कौशल विकसित हो सके।
सोमलाल धीमान ने बताया कि विद्यालय खुलते ही विभाग की ओर से निरीक्षण अभियान चलाया जाएगा। यदि किसी भी स्कूल में सफाई या अन्य अनियमितताएं पाई जाती हैं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस मुहिम का उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के साथ-साथ विद्यालयों में अनुशासन, स्वच्छता और समर्पित शिक्षकों को सम्मानित करना है।