घोघड़, 28 दिसम्बर चम्बा : पहनावा व्यक्तित्व को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसी सोच को आगे रखते हुए सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से रावमापा विद्यालय सलूणी के विद्यार्थियों को स्वेटर व ब्लेजर उपलब्ध करवाए गए। संस्थान के हिन्दी विषय प्रवक्ता हिंगराज चिराग ने इस संस्थान के विद्यार्थियों में समरूपता, समानता व ठंड से बचाव के दृष्टिगत विद्यार्थियों के लिए स्वेटर व ब्लेजर की उपलब्ध करवाने के लिए सामुदायिक सहभागिता अभियान चलाने की पहल की। प्रवक्ता के इस विचार को स्थानीय बुद्धिजीवी वर्ग ने बढ़ावा दिया और कुछ ही दिनों में लोगों ने आर्थिक सहयोग आरम्भ कर दिया। आज 28 दिसम्बर को स्कूल के विद्यार्थियों को स्वेटर व ब्लेजर आवंटित कर दिए गए।
स्कूल में स्वेटर व ब्लेजर आवंटन के लिए आज कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सलूणी महाविद्यालय से सेवानिवृत्त प्राचार्य लक्ष्मण सिंह पठानिया मुख्यातिथि रहे। मुख्यातिथि ने विद्यार्थियों के लिए स्वेटर व ब्लेजर उपलब्ध करवाने को एक प्रेरणादायक संदेश बताते हुए इस प्रयास को बेहतरीन कदम बताया।
इस अवसर उपस्थित अभियान के सूत्रधार प्रवक्ता हिंगराज चिराग ने कहा कि इस कार्य के लिए संस्थान के प्रधानाचार्य, स्कूल प्रबंधन समिति का मार्गदर्शन व प्रवक्ता अंग्रेजी तुलाराम शर्मा, व्यसायिक विषय अध्यापक प्रवीण कुमार व दलीप कुमार व समाजसेवी दिनेश राणा का बेहतरीन टीमवर्क मिला। उन्होंने कहा कि भले ही किसी व्यक्ति की योग्यता का आकलन उसके कपड़ों से नहीं हो सकता परंतु आज के परिवेश में विद्यार्थियों का पहनावा उनके मनोबल को बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें रहन-सहन में भी अनुशासित बनाता है। हिंगराज ने कहा कि सलूणी उपमंडल बेहद ठंडे क्षेत्रों में से एक है ऐसे में विद्यार्थी ठंड से बचने के लिए वर्दी के ऊपर अलग-अलग रंग के जैकेट पहन कर स्कूल पहुंचते हैं ऐसे में स्कूल में एकरूपता व समानता बनाए रखने के लिए स्कूल के विद्यार्थियों को स्वेटर न ब्लेजर उपलब्ध करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग से 400 स्वेटर व 400 ब्लेजर विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाए गए हैं। उन्होंने इस कार्य में योगदान करने के लिए सब सहभागियों का आभार व्यक्त किया ।
इस दौरान महिला मंडल प्रधान सत्यमेव जयते ने कहा कि राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलूणी के अध्यापकों व अभिभावकों ने विद्यार्थियों के लिए स्वेटर व ब्लेजर प्रदान करके बेहतरीन कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों का योगदान भी सराहनीय है जबकभी भी क्षेत्र में अच्छे कार्य के लिए कोई कदम उठाता है तो सलूणी के लोग अक्सर सहयोग के लिए आगे आ जाते हैं। उन्होंने कहा कि यह प्ररेणादायक पहल है इसे अन्य स्कूलों को अपनाना चाहिए।
क्षेत्र के थान सिंह ठाकुर, सुशील गुलेरिया, हेमलता, करतार चंद सलूणी,भूपेन्द्र सिंह कालिया सलूणी, रमनीश दयाल एसबीआई सलूणी, मदन ठाकुर सामाजिक कार्यकर्ता सलूणी, करम सिंह सामाजिक कार्यकर्ता ग्राम गुटियान, गौरव, गौरव गारमेंट्स, पामी ठाकुर सामाजिक कार्यकर्ता एसईएल, दौलत राम ठाकुर, अंजू धीमान सामाजिक कार्यकर्ता, डॉ मोहित, डॉ विजय बिजलवान, अजय कुमार सामाजिक कार्यकर्तास भगवान चंद शिक्षक सेवानिवृत्त, मोहिंदर शर्मा पं.स., रमेश कुमार, नरेश कुमार जू. स., सचिन ठाकुर लोक मित्रकेंद्र, परवीन ठाकुर, रविंदर कुमार, मलिक आरके गारमेंट्स, दिलीप कुमार राणा, जीतेन्द्र सिंह, यश ठाकुर, रविंदर कुमार, दलीप कुमार LECT ., अमित ठाकुर सामाजिक कार्यकर्ता, राजू वर्मा मल्ला मां पुर, सुरेंद्र शर्मा, विजय शर्मा (विक्की), विनोद कुमार सामाजिक कार्यकर्ता, योग राज सेना सेवानिवृत, देसराज पूर्व. कैप्टन आर्मी, पाशवंती, नीलम कुमारी एडवोकेट, मनीष शर्मा प्रबंधक (मानव संसाधन), मान सिंह प्रधान मुंडा, देश राज सलूणी जेई, सुरेश ठाकुर जेएसवी, मनोज ठाकुर, रेखा ठाकुर, विजय कुमार, रोशन लाल, अनिल ठाकुर उपप्रधान जीपी सलूणी, प्रेम सिंह डीपीई, सुरेश कुमार, दान बहादुर नेपाल, देस राज एसएमसी अध्यक्ष सलूणी, रविंदर कुमार टीजीटी, कुलदीप ठाकुर, संदीप शर्मा, संदीप ठाकुर सामाजिक कार्यकर्ता, रविंदर सिंह सेवानिवृत्त, आयुष गुप्ता, जगदीश शर्मा बीईओ, शाशनी अग्रवाल सामाजिक कार्यकर्ता, विक्रम चंद, शक्ति प्रसाद सामाजिक कार्यकर्ता, चमारू राम ठेकेदार,प्रधान महिला मंडल सलूणी, सत्यमेव जयते, टीआर शर्मा प्रवक्ता अंग्रेजी, सुदर्शना प्रवक्ता गणित, चंपा शर्मा प्रवक्ता ईसीओ, मदन लाल सलूणी, विनोद कुमार शर्मा, मीडिया बंधु क्लब सलूणी, रोहित शर्मा गांव धनावल, कुलदीप ठाकुर गांव अटलू, माधो राम शर्मा पूर्व प्रधान खरल, विनोद भारद्वाज पूर्व प्रधान सिंगाधार, विनोद टंडन तहसीलदार, संदीप ठाकुर जेई, सुमन लता प्रवक्ता राजनीतिक विज्ञान, विनीत ठाकुर एचडीएफसी बैंक मैनेजर सलूणी, मिंजर अस्पताल चम्बा,अमित कुमार बीएम हुंडई, कंगना सेठी, राज कुमार आईटी शिक्षक, मुकेश शर्मा एमडी जेपीएस सलूणी, पुष्पा देवी, प्रवीण कुमार धीमान जीएसएसएस सलूणी, हिमांशु वर्मा सहित करीब 90 लोगों ने विद्यार्थियों को स्वेटर व ब्लेजर उपलब्ध करवाने में अपनी सहभागिता निभाई।