Ghoghad.com

घोघड़, चम्बा (भरमौर) 4 जुलाई : मानसून के दौरान बारिश व अन्य आपदा से निपटने के लिए सभी विभागों को योजना तैयार कर उपमंडलाधिकारी कार्यालय भरमौर को भेजना सुनिश्चित करें। एसडीएम भरमौर कुलबीर सिंह राणा ने मानसून से निपटने के लिए की जाने वाली तैयारियों के संबंध में एसडीएम कार्यालय पट्टी भरमौर के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह निर्देश दिए।


एसडीएम ने लोक निर्माण विभाग को मानसून के दौरान सड़कों को बहाल करने के लिए मशीनरी व अन्य आवश्यक उपकरणों की तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मानसून के दौरान वर्षा के कारण जहां सड़क अवरूद्व होने की संभावना रहती है, ऐसे स्थानों को चिहिन्त कर वहां पर्याप्त मात्रा में मशीनरी व कामगारों की उपलब्धता सुनिश्चित करें ताकि यातायात प्रभावित न हो और लोगों को असुविधा का सामना न करना पडें। उन्होंने विद्युत विभाग को बारिश के दौरान विद्युत आपूर्ति सुचारू बनाए रखने के लिए बिजली की तारों की जांच तथा अतिरिक्त पोलों की व्यवस्था करने को कहा। जिन स्थानों पर अधिक वर्षा के कारण बिजली जाने की संभावना बनी रहती है, ऐसे स्थानों को चिन्हित कर वहां पर पूर्व तैयारी रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा ट्रांसफार्मरों के रखरखाव एवं उपकरणों की उपलब्धता भी समय रहते सुनिश्चित करने व बिजली की लाईनों से लगने वाले पेड़ों की शाखाओं की छंटाई करने के आदेश दिए। उन्होंने जल शक्ति विभाग को मानसून के दौरान पानी की आपूर्ति सुचारू बनाए रखने के लिए कहा ताकि लोगों को पानी की समस्या का सामना न करना पडे़। उन्होंने खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक को पर्याप्त मात्रा में खाद्यानों का भण्डारण सुनिश्चित करने के अलावा वर्षा के कारण प्रभावित हुए क्षेत्रों में खाद्यानों की तुरन्त आपूर्ति के लिए राहत सामग्री को अलग से भण्डारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस विभाग को आपदा उपकरणों की उपलब्धता समय रहते सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि आपदा से निपटा जा सके।
उन्होेंने स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता समय रहते सुनिश्चित करने तथा आपातकालीन स्थिति में चिकित्सों की तैनाती करने के निर्देश दिए।
एसडीएम ने तहसीलदार भरमौर और होली व कृषि और उद्यान विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि बारिश से किसानों के फसलों को हुए नुकसान का आंकलन तुरंत करवा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि किसानों को मुआवजा प्रदान किया जा सके।उन्होंने यह भी कहा कि साथ में नुकसान के आकलन की फोटोग्राफी भी होनी चाहिए।
उन्होंने तहसीलदार को पंचायत के माध्यम से पटवारी की देख रेख में खराब स्थिति में घर और सरकारी बिल्डिंग जिनके गिरने का खतरा बना रहे चिन्हित करने के आदेश दिए ताकि किसी भी प्रकार की जान का नुकसान ना हो।
एसडीएम ने कहा कि आपदा से निपटने के लिए एस डी आर एफ की दो टुकडिया होली और हड़सर स्टेशन पर उपलब्ध रहेगी ताकि समय रहते राहत एवं बचाव कार्य को अमली जामा पहनाया जा सके।
उन्होंने सभी विभागों को आपदा से निपटने के लिए समन्वय स्थापित कर कार्य करने को कहा। उन्होंने यही भी कहा कि आपदा से निपटने के लिए लघु सचिवालय पट्टी कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा ताकि आपदा की सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जाएं।
इस अवसर पर तहसीलदार भरमौर तेज राम, तहसीलदार होली अजय कुमार, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग विशाल चौधरी , जल शक्ति विभाग विवेक चंदेल , विद्युत विभाग संतोष कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी गण व कर्मचारी उपस्थित रहे।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page