घोघड़,चम्बा 6 दिसम्बर 2024 : हुडको द्वारा सीएसआर के तहत स्वास्थ्य विभाग चम्बा को एक हैंड हेल्ड पोर्टेबल टीबी एक्स-रे मशीन प्रदान की गई, जिसका विधिवत लोकार्पण हुडको के कार्यकारी निदेशक राजीव शर्मा द्वारा जिला अस्पताल चम्बा के बैठक कक्ष में उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने हुडको द्वारा आकांक्षी जिला चम्बा को सीएसआर के तहत उपलब्ध करवाई गई हैंडहेल्ड पोर्टेबल एक्स-रे मशीन के लिए हुडको व कंपनी के कार्यकारी निदेशक (सीएसआर) राजीव शर्मा का विशेष आभार व्यक्त किया। उपायुक्त चम्बा ने बताया कि बेहद कम वजनी होने के कारण यह मशीन जिला चम्बा के दूरदराज क्षेत्रों में टीबी रोग से सम्बंधित रोगियों की जांच के लिए मददगार साबित होगी। इसके अलावा इस मशीन का इस्तेमाल 7 दिसम्बर 2024 से 100 दिनों तक चलने वाले टीबी उन्मूलन अभियान के लिए भी किया जाएगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी हुडको की ओर से जिला चंबा को साकारात्मक सहयोग जारी रहेगा।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी चम्बा डॉ विपिन ठाकुर ने बताया कि हुडको द्वारा प्रदान की गई हैंडहेल्ड पोर्टेबल एक्स-रे मशीन जिला चम्बा में सरकार के टीवी उन्मूलन अभियान में रोगियों की जांच के लिए कारगर सिद्ध होगी। उन्होंने उपायुक्त चम्बा से सिविल अस्पताल चुवाड़ी के लिए X-RAY मशीन तथा तीसा अस्पताल के लिए एक ECG मशीन सीएसआर के माध्यम से उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया।
हुडको के कार्यकारी निदेशक (सीएसआर) राजीव शर्मा ने बताया कि उनके द्वारा HEALTH & NUTRITION कार्यक्रम के तहत देश में टीबी उन्मूलन अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से जिला चम्बा में स्वास्थ्य विभाग को यह पोर्टेबल हैंडहेल्ड एक्स-रे मशीन उपलब्ध करवाई गई है जिसकी कीमत लगभग 24 लाख रुपए है उन्होंने बताया कि शीघ्र ही स्वास्थ्य विभाग को एक और मशीन प्रदान की जाएगी।
इस अवसर पर राजीव शर्मा ने जानकारी दी कि इस सहयोग के अतिरिक्त हुडको द्वारा आकांक्षी जिला चम्बा में मेडिकल कॉलेज के लिए एक करोड़ रूपए की लागत के चिकित्सा उपकरण तथा फर्नीचर इत्यादि देने की स्वीकृत प्रदान की गई है।
इस अवसर पर हुडको के सहायक महाप्रबंधक अजय अरोड़ा व वरिष्ठ प्रबंधक आशीष गोयल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जेएस भारद्वाज, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ हरित पुरी सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।