घोघड़, चम्बा (भरमौर) 5 जुलाई : एसडीएम भरमौर कुलबीर सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री मणिमहेश यात्रा के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मणिमहेश यात्रा 26 अगस्त से लेकर 11 सितंबर तक चलेगी।
उन्होंने बताया कि पंजीकरण सुविधा www.manimaheshyatra.hp.gov.in पर उपलब्ध होगी।
उन्होंने बताया कि श्री मणिमहेश यात्रा की आधिकारिक तिथियों के दौरान पंजीकरण करना अनिवार्य रहेगा । साथ ही में उन्होंने बताया कि आधिकारिक तिथियों से पूर्व भी जो श्रद्धालु श्री मणिमहेश के लिए जा रहे हैं, उन्हें पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि हडसर में तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा पंजीकृत श्रद्धालुओं को ही यात्रा के लिए जाने की अनुमति होगी। ताकि यात्रा के लिए गए श्रद्धालुओं की आपदा प्रबंधन की दृष्टिगत आधिकारिक जानकारी रहे।