Ghoghad.com

घोघड़, चम्बा 02 सितम्बर :  व्यापार मंडल भरमौर कार्यकारिणी की आपातकालीन बैठक सोमवार को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह मे आयोजित की गई जिसमें गत दिनों से सोशल मीडिया माध्यम से एक महिला द्वारा जोकि खुद को लंगर संस्था की चैयरपर्सन बता रही है, द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि व्यापार मंडल भरमौर हमारा लंगर नहीं लगने दे रहा है ओर हमे परेशान कर रहा है ।

व्यापार मंडल के प्रधान रंजीत शर्मा ने बताया कि यह सरासर गलत व निराधार है उन्होंने बताया कि लंगर की अनुमति प्रशासन देता व लंगर कहां स्थापित करना है यह भी प्रशासन ही निर्धारित करता है इस में व्ययापार मंडल का कोई दखल नहीं होता । उन्होंने कहा कि स्थानीय व्यापारियों के हितों की रक्षा करना हमारे संगठन का दायित्व है इसके लिए हम एक साथ हैं।

रंजीत शर्मा ने कहा कि किसी कारोबारी संस्था को सोशल मिडिया के माध्यम से बदनाम करना यह सरासर गलत है आज इस मामले को लेकर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी भरमौर कुलबीर सिंह राणा को लिखित शिकायत की गई है जिसमें मांग की गई है कि उक्त् महिला द्वारा जो आरोप व्यापार मंडल पर लगाया जा रहा है इसकी गहनता से छानबीन की जाए । उन्होंने कहा कि उक्त महिला ने स्थानीय दुकानदारों  द्वारा भरमौर में 60रुपये परौंठा व 40रुपये चाय बेचकर मणिमहेश यात्रियों को लूटने का आरोप लगाया है।

चूंकि मामला अब भरमौर क्षेत्र की प्रतिष्ठा का बन गया है इसलिए उस महिला को ऐसा करने वाले दुकानदारों के कृत्य के सबूत अतिरिक्त जिलादंडाधिकारी के समक्ष रखने की चुनौति दी है या फिर सोशल मीडिया के माध्यम से माफी मांगने को कहा है ।व्यापार मंडल भरमौर उक्त महिला के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की बात भी कर रहा है।

मणिमेहश यात्रा के दौरान लूणा से लेकर डल झील के बीच करीब 60 लंगर लगे हैं । व्यापार मंडल के प्रधान रंजीत शर्मा ने बताया कि महिला के खिलाफ अतिरिक्त जिला दणाधिकारी भरमौर से व्यापार मंडल के कोर कमेठी, कार्यकारिणी सदस्य , जोन प्रभारी व काफी संख्या की मौजूदगी मे शिकायत की गई है साथ ही इसकी प्रतिलिपि उपायुक्त चंबा व पुलिस अधीक्षक चंबा को भी की गई है ।

उधर अतिरिक्त जिला दणाधिकारी कुलवीर सिंह राणा ने व्यापार मंडल के सदस्य को बताया कि जिस लंगर की बात की जा रही उसे अभी तक अनुमति नहीं दी गई है। इस मौके पर कोर कमेटी के सदस्य जैसी राम ठाकुर, नरेश वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आजाद जरियाल, तिलक शर्मा, कालू राम शर्मा, महासचिव मंहिद्रर पटियाल, सुमित ठाकुर, कोषाध्यक्ष कर्ण शर्मा, प्रैस सचिव प्यार सिंह, जोन प्रभारी आर पटियाल, संजय पटियाल, मदन ठाकुर,विजय कुमार इत्यादि कारोबारी मौजूद थे।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page