घोघड़, चम्बा, 25 फरवरी : भरमौर उपमंडल में निर्माणाधीन खणी गरीमा सड़क मार्ग पर आज दोपहर बाद बड़ा हादसा होने से एक मजदूर की मृत्यु हो गई जबकि एक घायल हो गया है। घायल को आगामी उपचार हेतु क्षेत्रीय अस्पताल चम्बा रैफर किया गया है। दुर्घटना में में मृत्तक की पहचान दीपेंन्द्र कुमार पुत्र नर बहादुर निवासी नेपाल के रूप में हुई है जोकि खणी में ही रह रहा था।
जबकि घायल व्यक्ति किशोरी लाल पुत्र मुंशी राम निवासी गांव दपौता तहसील भरमौर जिला से सम्बधित है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर छानबीन आरम्भ कर दी है। पुलिस जांच अधिकारी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि मृत्तक के शव को नागरिक अस्पताल भरमौर लाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि खणी-गरीमा सड़क मार्ग पर नड़ी घोड़ी नामक स्थान पर क्रेट वर्क का कार्य चल रहा था। इस दौरान क्रेट की नींव धंस गई और दो लोग इससे छूटे पत्थरों की चपेट में आ गए । लोनिवि भरमौर द्वारा इस कार्य को एमसीसी नामक कम्पनी को सौंपा गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्रेट वर्क के दौरान नींव कच्ची होने के कारण यह क्रेट धंसे हैं । कंपनी द्वारा किये जा रहे खणी-ग्रीमा सड़क निर्माण में एक साथ करीब तीस फुट ऊंचे क्रेट धंस गए।
भाजयुमो अध्यक्ष भरमौर नवीन ठाकुर ने कहा कि इस सड़क के निर्माण कार्य में कई खामिओं को नजरंदाज किया जा रहा है। क्रेट वर्क में नींव भी मानकों के अनुरूप नहीं बनाई गई थी। यही नहीं इस स्थान के अतिरिक्त अन्य स्थानों पर भी निर्माणकार्य की गुणवत्ता में समझौता किया जा रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की धरातल पर गुणवत्ता की जांच की जाए। उन्होंने कहा कि कार्य को निर्धारित मापदंड़ों के अनुसार किया गया होता तो यह दुर्घटना न होती व न ही किसी जान माल की हानि होती। यह पोस्ट हमारे सहयोगियों द्वारा प्रायोजित है। https://www.fakewatch.is/product-category/hublot/
दुर्घटना के कारण व कार्य की गुणवत्ता जानने के लिए एमसीसी के कार्य प्रबंधक विनीत पटियाल से उनका पक्ष जानने का प्रास किया गया लेकिन उनके मोबाइल पर कॉल नहीं हो पाई।
इस बारे में अधिशासी अभियंता लोनिवि मीत कुमार ने कहा कि हिमपात के कारण भूमि दलदली हो गई है जिस कारण उक्त स्थल पर क्रेट के निचले भाग में भूस्खलन हुआ है जिस कारण यह क्रेट गिरे हैं।