घोघड़, चम्बा 04 नवम्बर : जनजातीय क्षेत्र भरमौर की ग्राम पंचायत कवारसी में जनजातीय होमस्टे योजना में जनप्रतिनिधियों ने गरीब और पात्र लोगों के नाम डालने के बजाए अपने ही नाम आगे सरका डाले हैं जिसकी शिकायत सोमवार को कवारसी के पूर्व उपप्रधान कमल किशोर ने एसडीएम भरमौर कुलबीर सिंह राणा से की है। शिकायत करने के बाद कमल किशोर ने कहा कि केंद्र सरकार ने ग्रामीण आजीविका सृजन के लिए जनजातीय होमस्टे योजना में हमारी पंचायत को शामिल किया गया था इस योजना में लाभ प्राप्त करने के लिए जनप्रतिनिधियों ने पात्र गरीब लोगों को डालने के बजाए अपने ही नाम आगे भेज दिए हैं। जिसकी शिकायत एसडीएम भरमौर से की गई है।
इस संदर्भ में उपमंडलाधिकारी भरमौर ने शिकायतकर्ताओं को अश्वासन दिया है कि इस विषय पर जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जांच के बाद पात्र लोगों को ही इस होमस्टे योजना का लाभ दिलाया जाएगा।