घोघड़, चम्बा, 20 सितम्बर : आज दिनांक 20-04-2014 को राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खणी में चल रहे क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता का समापन हो गया ।समापन समारोह के मुख्यातिथि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भजन सिंह ठाकुर रहे । प्रतियोगिता में 12 विद्यालयों की 135 खिलाड़िओं ने हिस्सा लिया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने खिलाड़ी छात्राओं को खेलों का जीवन में महत्व एवं खेल को करियर के रूप में अपनाने पर भी बल दिया । मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर विजेता प्रतिभागियों को ट्राफी व मेडल देकर सम्मानित किया । विद्यालय के प्रधानाचार्य लफटेन सिंह ने इस अवसर पर उपस्थित रैफरी व व अन्य सहयोगी स्टाफ का टूर्णामेंट के सफल आयोजन के लिए प्रशंसा की ।
इस टूर्णामेंट में कबड्डी, खो-खो, वॉलीबाल, बैडमिंटन व कुश्ती खेलों का आयोजन किया गया।
वॉलीबाल में राआवमापा खणी विजेता व रावमापा होली उपविजेता रहा।
बैडमिंटन में औरा की टीम विजेता व राजकीय कन्या वमापा भरमौर की टीम उपविजेता रही।
कबड्डी की ट्रॉफी रावमापा लिहल ने उठाई तो गरोला को उपविजेता की ट्रॉफी से संतोष करना पड़ा।
खो-खो में रावमापा गुआं की खिलाड़यों ने चपलता दिखाते हुए विजय हासिल की जबकि रावमापा चोबिया की टीम उपविजेता रही ।
मार्च पास्ट की ट्रॉफी पर मेजबान टीम ने कब्जा किया।
कुश्ती मुकाबलों में रावमापा लिहल की पहलवानों का दबदबा रहा।
50 किलोग्राम भार वर्ग में रावमापा लिहल की अकांक्षा प्रथम व रावमापा छतराड़ी की पायल दूसरे स्थान पर रही।
53 किग्रा भार वर्ग में रावमापा गरोला की कशिश ने पहला व रावमापा लिहल की यशस्वी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
55 किग्रा भार वर्ग में रावमापा लिहल की उषा देवी ने पहला स्थान प्राप्त किया।
59 किग्रा भार वर्ग में रावमापा लिहल की सुषमा ने प्रथम व रावमापा भरमौर की कविता ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
68 किग्रा भार वर्ग में रावमापा चन्हौता की ऋतिका ने पहला स्थान प्राप्त किया।
72 किग्रा भार वर्ग में रावमापा होली की शगुन ने पहला स्थान प्राप्त किया।