घोघड़, चम्बा 20 मार्च : नागरिक चिकित्सालय भरमौर मे पका हुआ भोजन आहार सामग्री की वर्ष 2025-26 के लिये दिनांक 15-03-2025 को कार्यालय खंड चिकित्सा अधिकारी भरमौर मे मोहर बंद निविदाएँ आमन्त्रित की जाती है । खंड चिकित्सा अधिकारी भरमौर ने सार्वजिनक सूचना के माध्यम से इच्छुक पात्र ठेकेदारों एवं दुकानदारों को सूचित किया है की पका हुआ भोजन ( COOKED Food ) की मोहर बंद निविदा दिनांक 20-03-2025 तक कार्यालय खंड चिकित्सा अधिकारी भरमौर में जमा करवा दें । निर्धारित दिनांक 20-03-2025 के बाद प्रस्तुत निविदाएं स्वीकार नहीं की जाएंगी। यह निविदाएं आवेदकों के समक्ष कार्यालय खंड चिकित्सा अधिकारी भरमौर में दिनांक 29-03-2025 को खोली जाएंगी।
सामग्री व मात्रा
1. चावल, दाल तथा सब्जी के साथ (भरपेट भोजन)
2 चपाती , दाल तथा सब्जी के साथ (भरपेट भोजन)
3. उबला हुआ अंडा, प्रति अंडा
4. उबला हुआ दूध चीनी के साथ, एक लीटर
5. खिचड़ी, (भरपेट भोजन)
6 चाय, प्रति गिलास
7. ब्रेड, प्रति 400 ग्राम
8. मक्खन, प्रति 25 ग्राम
9. दही, प्रति किग्रा
10. पनीर , प्रति 100 ग्राम
11. मीट, प्रति 120 ग्राम
नियम व शर्तें : –
1. निविदाएँ देने वाले को कुटेशन के साथ 20,000 ( रुपये ) डिमांड ड्राफ्ट राशि खंड चिकित्सा अधिकारी भरमौर के नाम जमा करवानी होगी।
2 निविदा को प्रति माह की राशि से 2 % आयकर जमा करवाना होगा।
9. भोजन नागरिक चिकित्सालय भरमौर के भोजनालय में ही पकाना होगा।
4. निविदा रद्द करने का अधिकार अधोहस्ताक्षरी के पास ही होगा।
5. कैंटीन का मासिक किराया 800 रुपये प्रति माह व बिजली का बिल ठेकेदार द्वारा ही देय होगा।
6. निविदा वही ठेकेदार या दुकानदार भर सकेगा जिसके पास खाद्य लाइसेंस, पैन नंबर व आधार कार्ड उपलब्ध हो जिसकी प्रतिलिपि निविदा के साथ लगी होनी चाहिये।
7. पहले तीन माह का भुगतान ठेकेदार को अडवांस में देना होगा।