घोघड़, चम्बा 01 मार्च : लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत हिप्र पुलिस ने बंदूक व अन्य अग्नेयास्त्रों को अपने नजदीकी पुलिस थाना में जमा करवाने की अपील की है। चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाएं रखने व बूथ कैप्चरिंग जैसी घटनाओं को रोकने दृष्टिगत पुलिस हथियारों को थाने में जमा करवा लेती है। जिन्हें चुनावों के बाद पुनः लौटा दिया जाता है। पुलिस थाना प्रभारी भरमौर ने भी सभी हथियार धारकों को अपने हथियार पुलिस थाना भरमौर में जमा करवाने को कहा है। उन्होंने कहा कि इसे अति आवश्यक समझा जाए।
उन्होंने क्षेत्र के तमाम प्रधान व उप प्रधान व वार्ड मेम्बर ग्राम पंचायत से आग्रह किया है कि वे अपनी पंचायतों में इस संदर्भ में सूचनाजारी करें। पुलिस थाना भरमौर में हथियारों को जमा करवाने की प्रक्रिया आरम्भ हो चुकी है।