घोघड़, ऊना, 31 मई : जिला ऊना में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर सामने आया है। दो प्रतिष्ठित कंपनियों – बजाज कैपिटल इंश्यूरेंस ब्रोकिंग लिमिटेड और सिस इंडिया लिमिटेड – द्वारा ऊना जिले में कुल 120 पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। इसके लिए 2 जून, 3 जून और 5 जून को इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे।
बजाज कैपिटल में 20 पदों पर भर्ती –
बजाज कैपिटल इंश्यूरेंस ब्रोकिंग लिमिटेड ऊना द्वारा सीनियर सेल इंटर्न और सीनियर क्लाइंट ऑफिसर के 20 पद भरे जाएंगे। इसके लिए 2 जून को प्रातः 10:30 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में कैंपस साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए किसी भी स्ट्रीम में स्नातक शैक्षणिक योग्यता अनिवार्य है। अभ्यर्थी के पास कम से कम 3 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए, जिसमें सेल्स और मार्केटिंग अनुभव को वरीयता दी जाएगी। आयु सीमा 23 से 32 वर्ष के बीच रखी गई है। चयनित उम्मीदवारों को ₹14,000 से ₹18,000 प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
इच्छुक अभ्यर्थियों को शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जन्म तिथि प्रमाण, रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड, आधार कार्ड और दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाने होंगे। सभी प्रमाण पत्र मूल रूप में प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 93045-77944 पर संपर्क किया जा सकता है।
सिस इंडिया लिमिटेड में 100 सुरक्षा पदों पर भर्ती –
सिस इंडिया लिमिटेड, आरटीए हमीरपुर द्वारा सुरक्षा गार्ड और सुपरवाइज़र के 100 पदों पर पुरुष अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी। इसके लिए इंटरव्यू 3 जून को उप-रोजगार कार्यालय ऊना और 5 जून को उप-रोजगार कार्यालय बंगाणा में प्रातः 10:30 बजे आयोजित किए जाएंगे।
इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण या अनुत्तीर्ण निर्धारित की गई है। चयन के लिए उम्र 19 से 40 वर्ष, ऊंचाई 168 सेंटीमीटर और वजन 54 से 95 किलोग्राम होना अनिवार्य है। चयनित अभ्यर्थियों को ₹16,500 से ₹20,000 प्रतिमाह वेतन मिलेगा।
साक्षात्कार के समय सभी आवश्यक दस्तावेज – शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जन्म तिथि प्रमाण, रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड, आधार कार्ड और दो पासपोर्ट साइज फोटो – मूल रूप में लाना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 85580-62252 पर संपर्क किया जा सकता है।
दोनों ही इंटरव्यू में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी ने युवाओं से आग्रह किया है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और समय पर साक्षात्कार स्थल पर पहुंचें।